खटीमा के आकाश दीप फर्राटा दौड़ में अव्वल

ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ के दौरान सोमवार को तीसरे दिन एथलेटिक्स कार्यक्रमों के तहत खटीमा के आकाशदीप फर्राटा दौड़ में अव्वल रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 10:17 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:14 AM (IST)
खटीमा के आकाश दीप फर्राटा दौड़ में अव्वल
खटीमा के आकाश दीप फर्राटा दौड़ में अव्वल

संवाद सहयोगी, चम्पावत : ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ के दौरान सोमवार को तीसरे दिन एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। 100 मीटर दौड़ अंडर-21 वर्ग में एचएनबीपी कॉलेज खटीमा के आकाश दीप सिंह पहले, डिग्री कॉलेज चम्पावत के अजय सिंह दूसरे व राइंका चम्पावत के रोहित जोशी तीसरे स्थान पर रहे।

400 मीटर दौड़ में एनएचबीपी कॉलेज खटीमा के आकाश दीप, डिग्री कॉलेज चम्पावत के रोहित सिंह रावत और डिग्री कॉलेज लोहाघाट के राकेश चंद्र पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में डिग्री कॉलेज चम्पावत के नरेंद्र सिंह बोहरा, इसी कॉलेज के मनोज जोशी ऐरी, ओपन कॉलेज के खिलानंद प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-12 की 60 मीटर दौड़ में राहुल सिंह बोहरा, मनोज सिंह, सतीश बोहरा, लंबी कूद में रितेश महर, हिमांशु शर्मा, करन थ्वाल पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। मेडिसिन बाल थ्रो में मनोज सिंह बोहरा, हिमांशु सिंह, विवेक सिंह रावत, अंडर-14 चक्का फेंक प्रतियोगिता में राउमावि मुड़ियानी के प्रदीप रावत, विद्यामंदिर चम्पावत के ऋषभ, उदयन इंटर नेशनल स्कूल चम्पावत के आर्ष यादव, गोला फेंक में यूनिवर्सल स्कूल के हर्षवर्धन, उदयन स्कूल के आर्ष यादव, विद्या मंदिर चम्पावत के ऋषभ पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-14 की 1500 मीटर दौड़ में राउमावि मुड़ियानी के सूरज महर, जीआईसी चम्पावत के चंचल सिंह, जूनियर हाईस्कूल नरसिंह डांडा के हिमेश कुमार, लंबी कूद में सरस्वती विद्या मंदिर बनबसा के नीरज सिंह भंडारी, जीआइसी चम्पावत के नवीन सिंह, उमावि मुड़ियानी के सूरज सिंह महर पहले, दूसरे तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिताओं के संचालन में वंशीधर थ्वाल, डॉ. एमपी सिंह, उमेद सिंह बिष्ट, मुकेश वर्मा, रश्मि उपाध्याय, बीना चौधरी, नरेश बोहरा, प्रदीप बोहरा, महेंद्र सिंह, सरस्वती अधिकारी, डॉ. हरिशंकर गहतोड़ी, सुरेश राम, बीएन उपाध्याय आदि ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी