मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बाराकोट विकास खंड के ग्राम सभा काकड़ खतेड़ी के ग्रामीणों ने समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:17 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:03 AM (IST)
मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : बाराकोट विकास खंड के ग्राम सभा काकड़ खतेड़ी के ग्रामीणों ने गांव की मूलभूत समस्या को लेकर रविवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने शीघ्र समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

गांव के सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित ग्रामीणों का कहना था कि गांव में सिर्फ दो पानी के स्टैंड पोस्ट हैं जिसमें एक सप्ताह में दो दिन पानी आता है। लोगों को प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी लाकर दिनचर्या चलानी पड़ रही है। कहा कि सरकार हर घर नल, हर घर जल की बात कर रही है लेकिन अभी तक यहां इस योजना का सर्वे भी नहीं हुआ है। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में नेटवर्क न होने से स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान पूजा अधिकारी ने बताया ग्राम सभा का जिंडी तोक आज भी सड़क सुविधा से वंचित है, जिससे गर्भवती महिलाओं एवं बुजुर्ग मरीजों को अस्पताल तक लाने ले जाने के लिए डोली के सहारा लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सरकार से शीघ्र गांव की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने की मांग की। कहा कि जन हित की अनदेखी की गई तो प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में शिवराज सिंह, जगदीश सिंह, प्रदीप सिंह, लोकमान अधिकारी, राजेंद्र सिंह अधिकारी, सुंदर राम विश्वकर्मा, विद्या प्रसाद विश्वकर्मा, महेश राम विश्वकर्मा, केशव राम विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी