चम्पावत में कोविड प्रोटोकॉल के तहत मनेगा स्वतंत्रता दिवस

्रचम्पावत जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:06 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:06 PM (IST)
चम्पावत में कोविड प्रोटोकॉल के तहत मनेगा स्वतंत्रता दिवस
चम्पावत में कोविड प्रोटोकॉल के तहत मनेगा स्वतंत्रता दिवस

संवाद सहयोगी, चम्पावत : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। एडीएम त्रिलोक सिंह मर्तोलिया की अगुवाई में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व से सभी सरकारी इमारतों को एलइडी के प्रकाश से जगमग किया जाएगा। 15 अगस्त को समस्त कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में सुबह नौ बजे ध्वजारोहण होगा। सभी कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा।

एडीएम ने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व जनपद के हर स्थानीय निकाय और ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान चलाने और स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से संबंधित आयोजन स्थल पार्क, स्मारक, प्रतिमाओं तथा मार्गो में विशेष रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बताया कि 14 एवं 15 अगस्त की शाम छह बजे से रात 11 बजे तक सरकारी भवनों एवं इमारतों को एलइडी की रोशनी से प्रकाशित किया जाएगा। 14 अगस्त को शाम छह बजे से रात में नौ बजे तक तथा 15 अगस्त की प्रात: छह बजे से रात 11 बजे तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देश प्रेम एवं देशभक्ति के गीतों का प्रसारण किया जाएगा। एडीएम ने मुख्य शिक्षाधिकारी को विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में आनलाइन डिजिटल माध्यम से निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग को पौधारोपण अभियान चलाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय स्थल पर थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था होगी। बैठक में सीएमओ डा. आरपी खंडूरी, सीईओ आरसी पुरोहित, मुख्य कृषि अधिकारी राजेश उप्रेती, जिला क्रीड़ा एवं प्रभारी सूचना अधिकारी आरएस धामी, डीपीआरओ सुरेश बेनी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बीएस जंगपागी समेत अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी