वर्चुअल बैठक में प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने पास की 40.78 करोड़ की जिला योजना

चम्पावत जिला योजना के तहम मंत्री रेखा आर्य ने वर्चुअल बैठक में करोड़ों रुपये का अनुमोदन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:38 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:38 PM (IST)
वर्चुअल बैठक में प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने पास की 40.78 करोड़ की जिला योजना
वर्चुअल बैठक में प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने पास की 40.78 करोड़ की जिला योजना

जागरण संवाददाता, चम्पावत : जिला योजना की धनराशि आवंटित हुए करीब एक माह का समय बीत गया, लेकिन कोरोना महामारी के चलते जिला योजना की योजनाओं की मंत्री से अनुमोदन के लिए बैठक नहीं हो पा रही थी। शुक्रवार को वर्चुअल तरीके से प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने बैठक कर वित्तीय वर्ष 2021-22 की जनपद की 40.78 करोड़ की जिला योजना अनुमोदित कर दी। जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिए जाएंगे। यह पहली बार होगा जिला योजना से आंगनबाड़ी केंद्रों का विस्तार किया जाएगा। वहीं कोविड को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को तीन करोड़ रुपये दिए गए हैं।

सीडीओ आरएस रावत ने मंत्री रेखा आर्य के समक्ष वित्तीय वर्ष 2021-22 की वार्षिक जिला योजना विस्तृत रूप से बताई। उन्होंने कहा कि सामान्य में रुपये 3334.00 लाख, एसीपी में 713.00 लाख तथा टीएसपी में 31.00 लाख कुल रुपये 4078.00 लाख की धनराशि पर अनुमोदन प्रदान किये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। मंत्री आर्य ने महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग को 82.71 लाख रुपये, पशुपालन 90.00 लाख, दुग्ध विकास के लिए 99.67 लाख, मत्स्य पालन 37.50 लाख, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य 297.30 लाख, पर्यटन विकास के लिए 133.69 लाख, उद्यान विभाग को 118.00 लाख, नलकूप खंड के लिए 195.00 लाख, माध्यमिक शिक्षा के लिए 174.00 लाख, प्राथमिक शिक्षा के लिए 173.80 लाख, पेयजल निगम को 186.93 लाख, राजकीय सिंचाई विभाग को 164.00 लाख, जल संस्थान के लिए 392.00 लाख, लोक निर्माण विभाग को 854.42, पूल्ड हाउस को 75.00 लाख, पंचायतीराज के लिए 270.00 लाख एवं अन्य विभागों सहित कुल 4078.00 लाख रुपये की धनराशि के लिए अनुमोदन प्रदान किया गया है। जनपद में पहली बार आंगनबाड़ी केन्द्रों का विकास और उत्थान जिला योजना से किया जाएगा। डीएम विनीत तोमर ने बताया कि जिला योजना के तहत इस बार पूर्णागिरि पेयजल योजना के लिए जल संस्थान द्वारा 10 लाख, कोलाडीगूठ पेयजल योजना के लिए 3.75 लाख, ठुलीगाड़ पेयजल योजना के लिए 3.50 लाख, तीर्थ यात्रियों एवं श्रद्धालुओें के लिए कोलाडी पुर्णागिरी में एक लाख लीटर का पेयजल टैंक के निर्माणार्थ 7 लाख, टुन्नास में पेयजल टैंक के निर्माणार्थ 3.50 लाख की धनराशि के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए हैं। 397.08 लाख अंतर्गत मां पूर्णागिरि मंदिर के लिए गुरुत्व पेयजल योजना का प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए उत्तराखंड शासन को प्रेषित की गई है। मंत्री ने निर्देश दिए कि अनुमोदित धनराशि को गुणवत्तापूर्वक विकासात्मक कार्यो में ही व्यय करें। बैठक में एडीएम टीएस मर्तोलिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आरपी खंडूरी, सचिव जिला योजना समिति एनबी बचखेती, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल, जनपद मत्स्य प्रभारी संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी