गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी के नाम पर जमकर हो रही वसूली

गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी के नाम पर ठेकेदार उपभोक्ताओं से आठ से नौ रुपये की अतिरिक्त वसूली कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 10:29 PM (IST)
गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी के नाम पर जमकर हो रही वसूली
गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी के नाम पर जमकर हो रही वसूली

संवाद सूत्र, बनबसा : गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी के नाम पर ठेकेदार उपभोक्ताओं से आठ से नौ रुपये प्रति सिलेंडर की अतिरिक्त वसूली कर रहे हैं। शिकायत करने के बाद भी ठेकेदार मनमानी पर उतारू है।

बता दें कि सरकार द्वारा गैस उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए गैस सिलेंडर को उपभोक्ताओं के घर तक पहुंचाने के लिए होम डिलीवरी सेवा शुरू की गई। टनकपुर गैस एजेंसी द्वारा बनबसा और टनकपुर क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए घर-घर गैस सिलेंडर वितरण स्थानीय ठेकेदार के माध्यम से किया जा रहा है। घर तक सिलेंडर पहुंचाने के लिए सरकार ने एक सिलेंडर की कीमत 631.50 रुपये निर्धारित की है लेकिन ठेकेदार उपभोक्ताओं से 640 रुपये वसूले रहे हैं। जिसका विरोध कई बार उपभोक्ताओं द्वारा किया जा चुका है। इसके बाद भी ठेकेदार अपनी मनमानी पर अड़े हैं। मामले में ठेकदार नवीन बिष्ट से पूछने पर उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की इस तरह की कई शिकायतें मिल चुकी हैं। उन्होंने कर्मचारियों को इस तरह कार्य न करने की चेतावनी दी है। वहीं टनकपुर गैस एजेंसी प्रबंधक कमला तिवारी ने कहा कि अगर उपभोक्ता लिखित शिकायत दें तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। होम डिलीवरी पर गैस सिलेंडर की दर 631.50 रुपये निर्धारित है।

chat bot
आपका साथी