लोहाघाट में होली महोत्सव का शुभारंभ

तन पर सफेद पोशाक और ढोल मजीरे की थाप के बीच होली गीत और पैरों की कदमताल और आकर्षित करने वाली भाव भंगिमा के साथ होभ्ल्यारों की टीम ने रामलीला मैदान पर कदम रखते ही होली रंगा महोत्सव का भव्य आगाज हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 11:01 PM (IST)
लोहाघाट में होली महोत्सव का शुभारंभ
लोहाघाट में होली महोत्सव का शुभारंभ

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : तन पर सफेद पोशाक और ढोल मजीरे की थाप के बीच होली गीत और पांवों की कदम ताल और आकर्षित करने वाली भावभंगिमा के साथ होल्यारों की टीम के रामलीला मैदान में कदम रखते ही होली रंग महोत्सव का भव्य आगाज हो गया। मंगलवार को शुरू हुए महोत्सव का आगाज विधायक पूरन सिंह फत्र्याल व नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने दीप जलाकर किया। उन्होंने आयोजकों और होल्यारों को होली की मंगलकामनाएं दी।

दो दिन तक चलने वाले महोत्सव के पहले दिन सुई, विशुंग व पाटन पाटनी गांव से पहुंची होल्यारों की टीम ने आकर्षक खड़ी होली प्रस्तुत की। टीमों ने वेदों पर आधारित होली का गायन किया। होली देखने के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। इससे पूर्व समिति के लोगों ने पीला साफा पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। सबसे पहले रामलीला कमेटी की महिलाओं व पुरुषों ने-गिरजा सुत गणपति विघ्न हरो, सब घर मंगल..,मुरली मनोहर लाल प्रभु तुम युग युग में अवतार लियो.., हरिधरे मुकुट खेले होरी, श्रीधरे मुकुट खेले होरी.., का गायन किया। इसके बाद सुई खैसकांडे की होली टीम ने राजेश चौबे, सचिन जोशी, रमेश खर्कवाल के नेतृत्व में-सीता राम को ब्या हुन सखियो, चलो जनकपुर जाना है..,ओ सुमिरो सीता राम, रम भज हर भज राधे..,के अलावा- राधा रानी चनचनानो छाई रौ मेरा मन.., झोड़े का गायन किया। श्रीरामलीला होली कमेटी विशुंग से कैलाश फत्र्याल, रघुवर मुरारी, विष्णु मुरारी, राजू फत्र्याल के नेतृत्व में पहुंची टीम ने- ठाकुर मिलने आए सुदामा मुट्ठी भर चावल लेकर के.., ओ सुमिरो सीता राम, रम भज हर भज राधे.. के साथ तू जनजा काली पार चतुर साली, तू जन जा काली पार.., झोड़े का गायन किया।

ग्राम सभा पाटन पाटनी से जगदीश पाटनी, सुरेंद्र पाटनी, मनोज करायत, प्रकाश सिंह बोहरा के नेतृत्व में पहुंची होल्यारों की टीम ने- लंका ले हो बचाय, असुर खड़ी होली की प्रस्तुति दी। देर शाम संस्कृति विभाग खटीमा के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान विधायक फत्र्याल ने होली टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

----------

कोरोना काल में सहयोग करने वाली महिलाएं सम्मानित

लोहाघाट : महोत्सव के दौरान आयोजक समिति ने कोरोना काल के दौरान रोटी बैंक में सहयोग करने वाली महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। संचालन राम सेवा समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता ने किया। इस दौरान पीएस मेहता, नवीन मुरारी, भैरव राय, आंनद सिंह पुजारी,दीपक सुतेड़ी,अमित शाह, दीप जोशी, संजय फत्र्याल, कैलाश बगौली, प्रकाश राय, संदीप वाल्मिकी, जगदीश जोशी, भुवन गड़कोटी, दीपक जोशी, कीर्ति बगौली, प्रेमलाल शाह, भगीरथ भट्ट, नवीन जोशी, विमल कलौनी, विपिन वर्मा, गणेश खर्कवाल, शांति वर्मा, लता वर्मा, सुषमा फत्र्याल, चंद्रा पांडेय, गीता मेहता, मीना ढेक, निर्मला अधिकारी, किरन पंगरिया मौजूद रहे।

---------

बारिश के बाद भी जारी रहा होली गायन

लोहाघाट : रंग महोत्सव के शुभारंभ होते ही मौसम ने भी करवट बदलनी शुरू कर दी। लेकिन इससे होल्यारों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। वहीं दर्शकों ने भी बारिश की परवाह न कर होली का आनंद उठाया।

-----------

== महोत्सव में आज

= एक से दो बजे तक- रामलीला कमेटी की महिलाओं व पुरूषों की खड़ी होली

=दो से तीन बजे तक- होली कमेटी मऊ के होल्यारों का होली गायन

=तीन से चार बजे तक- विसज्यूला होली कमेटी के होल्यारों का होली गायन

=चार से पांच बजे तक- सुई पऊ होली कमेटी के होल्यारों का होली गायन

=पांच से छह बजे तक- होली कमेटी फोर्ती के होल्यारों का होली गायन

=छह से सात बजे तक- संस्कृति विभाग हल्द्वानी की टीम का होली गायन

--------

chat bot
आपका साथी