बालक वर्ग में हिमांशु बालिका वर्ग में बबीता ने मारी बाजी

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर दो किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Aug 2021 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 14 Aug 2021 09:58 PM (IST)
बालक वर्ग में हिमांशु बालिका वर्ग में बबीता ने मारी बाजी
बालक वर्ग में हिमांशु बालिका वर्ग में बबीता ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर फिट इंडिया मूवमेंट के तहत दो किमी दौड़ का आयोजन किया। प्राचार्य डा. संगीता गुप्ता ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। बालक वर्ग में हिमांशु सिंह, जीवन सिंह, राहुल बोहरा, बालिका वर्ग में बबीता बिष्ट, यशोदा बिष्ट, ज्योति राय पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान क्रीड़ा प्रभारी डा. रवि सनवाल, डा. सुमन पांडेय, डा. कमलेश शक्टा, विवेक पुजारी आदि मौजूद रहे। वहीं नेहरू युवा केंद्र की ओर से अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को छमनियां चौड़ स्थित मिनी स्टेडियम में पांच किमी क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के युवक व युवतियों ने प्रतिभाग किया। दौड़ का शुभारंभ आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट मनोज तिवारी व निशा तिवारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ में आशीष सिंह, मोहित बिष्ट, हिमांशु सिंह पहले तीन स्थान पर रहे। अंकित तलनिया, सागर सिंह, राहुल बोहरा, सुनील गिरी, जतिन कुमार, सागर कुल्याल, दीपक जोशी, दीपक सिंह, गीतांजलि मुरारी ने भी दौड़ पूरी की। प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि प्रशांत वर्मा ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कोच मयंक ओली ने शाल ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान बीओ जसवंत खड़ायत, भुवन चौबे, जगदीश देव, मनीष खर्कवाल, दीपक अधिकारी, राजीव मुरारी, प्रकाश चंद्र ओली आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर चम्पावत में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर शनिवार को नेहरू युवा केंद्र एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चारों विकास खंडों की 75 ग्राम पंचायतों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ओपन पुरूष वर्ग की छह किमी दौड़ में पहला स्थान केशव सिंह ने जबकि महिलाओं की तीन किमी दौड़ में ममता महर ने पहला स्थान प्राप्त किया।

दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व वायु सेना अधिकारी मोहन चंद्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ाधिकारी आरएस धामी, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट द्वारा किया गया। पुरुष ओपन वर्ग की दौड़ में केशव सिंह प्रथम, नितिन गहतोड़ी द्वितीय, अनिकेत पटवा तृतीय, दीपक रावत चतुर्थ, चेतन बोरा पंचम, अजय महर छठे, सूरज महर सातवें, कमल रावत आठवें, सूरज सिंह मेहता नवें पंकज बोहरा दसवें स्थान पर रहे। महिला ओपन वर्ग में ममता महर प्रथम, संगीता जोशी द्वितीय, नीतू गोस्वामी तृतीय, साक्षी गोस्वामी चतुर्थ, अंजली पंचम, पायल छठे, अंकिता सिंह सातवें, रुपाली भट्ट आठवें, पुष्पा सामंत नवें और दिया भंडारी दसवें स्थान पर रही। पहले तीन स्थान पर रहे महिला एवं पुरूष प्रतिभागियों को युवा कल्याण विभाग ने ट्रैक सूट प्रदान किए। जिला युवा कल्याण अधिकारी आशीष पाल ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी