चम्पावत में स्वास्थ्य सेवाओं का होगा विस्तार

चम्पावत जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए 69 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:53 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:53 PM (IST)
चम्पावत में स्वास्थ्य सेवाओं का होगा विस्तार
चम्पावत में स्वास्थ्य सेवाओं का होगा विस्तार

संवाद सहयोगी, चम्पावत : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए 69 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। ग्रामीण उप स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र में उच्चीकृत करने के लिए प्रस्तावित 113 लाख में से 95 लाख रुपये की भी स्वीकृति मिल गई है। शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों के लिए 110 लाख रुपये की स्वीकृत अलग से हुई है।

मंगलवार को 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए जिला सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी विनीत तोमर ने स्वीकृति धनराशि का सदुपयोग समय पर करने के निर्देश दिए। सीएमओ डा.आरपी खंडूरी ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग को मजबूत करने के लिए अनुदान की माग की गई है। जिसमें भवन निर्माण, वित्तीय आवश्यकता, चिकित्सा उपकरण, लैब आदि प्रमुख है। बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर आदि के लिए स्वीकृत धनराशि का उपयोग समय पर किया जाएगा। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए जिले को प्राप्त होने वाले अनुदान और उसका उपयोग किए जाने पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जनपद में स्थित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उच्च गुणवत्ता के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच लोगो तक सुनिश्चित करें। उन्होंने कोराना वैक्सीनेशन को लेकर भी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज तड़ागी, एपीडी विम्मी जोशी, एसीएमओ डा. श्वेता खर्कवाल, डीएसटीओ एनबी बचखेती समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी