दो साल के बाद गोविंद सामंत की भाजपा में वापसी

दो साल के वनवास के बाद गोविंद सामंत की भाजपा में वापसी हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:59 PM (IST)
दो साल के बाद गोविंद सामंत की भाजपा में वापसी
दो साल के बाद गोविंद सामंत की भाजपा में वापसी

संवाद सहयोगी, चम्पावत : दो साल के वनवास के बाद गोविंद सामंत की भाजपा में वापसी हो गई है। सामंत को देहरादून में मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पार्टी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में घर वापसी कराई। गोविंद सामंत भाजपा के जिला महामंत्री पद का दायित्व निभाने के साथ जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण उन्हें तीन नवंबर 2019 को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन निष्कासन के बाद भी गोविंद सामंत ने कभी भी पार्टी के विरोध में या उसके खिलाफ कोई वक्तव्य नहीं दिया।

देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, सुरेश भट्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी मानवीर चौहान ने सामंत की घर वापसी कराते हुए उनका स्वागत किया। उनके साथ चम्पावत की ब्लाक प्रमुख पति वीरेंद्र सिंह उर्फ बाबी ने भी पार्टी ज्वाइन की। मालूम हो कि करीब दो साल पहले हुए पंचायत चुनाव के दौरान ब्लाक प्रमुख सीट को लेकर चली रस्सा कसी के बीच पार्टी ने गोविंद सामंत को निष्कासित कर दिया था। पार्टी के निष्कासन के बावजूद गोविंद सामंत ने अपने दम पर ब्लाक प्रमुख की सीट भाजपा से छीन कर अपने पाले में डाल ली थी। उन्होंने इस दौरान लोगों को बीच अपनी जबरदस्त पकड़ बना ली है। कोरोना काल और पिछले दिनों आई आपदा के प्रभावित लोगों की मदद के लिए भी वह लगातार गाव-गाव जा रहे हैं। उनकी भाजपा में वापसी से पार्टी को मजबूती मिली है। गोविंद सामंत की भाजपा में वापसी से उनके समर्थकों में जबरदस्त खुशी का माहौल है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उन्हें लगातार बधाई मिल रही है।

chat bot
आपका साथी