राजकीय शिक्षक संघ ने उठाई मांग, कहा-संकुल स्तर पर हो शिक्षकों व छात्रों का कोविड टेस्ट

दो नवंबर से 10 वीं व 12 वीं के खुल रहे स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था को लेकर राशिसं ने मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:38 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:31 PM (IST)
राजकीय शिक्षक संघ ने उठाई मांग, कहा-संकुल स्तर पर हो शिक्षकों व छात्रों का कोविड टेस्ट
राजकीय शिक्षक संघ ने उठाई मांग, कहा-संकुल स्तर पर हो शिक्षकों व छात्रों का कोविड टेस्ट

चम्पावत, जेएनएन : दो नवंबर से 10 वीं व 12 वीं के खुल रहे स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था को लेकर राजकीय शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजा है। राजकीय शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष पान सिंह मेहता ने कहा कि सरकार ने अस्पतालों में शिक्षकों के कोविड टेस्ट किए जाने के बाद ही स्कूल जाने के आदेश निर्गत किए हैं। इससे अस्पतालों में भीड़ उत्पन्न हो जाएगी। शिक्षकों के साथ छात्रों की कोरोना जांच संकुल स्तर पर कराई जाए। जिससे भीड़ व परेशानी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बेवजह भीड़ बढ़ने पर कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है और दूरदराज के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को मुख्यालय आने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संघ ने विद्यालयों की व्यवस्था आदि की जाच हेतु गठित जाच समिति के अधिकारियों की भी कोरोना कोविड-19 की जाच कराने, कोविड 19 के तहत ब्लाक, जिले की सीमाओं, विभिन्न कंट्रोल रूमों तथा ग्राम पंचायत में नोडल अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे शिक्षकों को यथाशीघ्र उनके विद्यालय के लिए कार्यमुक्त करने, ग्रीष्मावकाश में कोरोना 19 के निवारण, परिषदीय मूल्याकन व अन्य कार्यो के लिए लगाए गए शिक्षकों को दिवसों के अनुसार उपार्जित व प्रतिकर के लिए स्पष्ट रूप से आदेश निर्गत तथा विद्यालयों में कोरोना से बचाव के लिए मास्क, थर्मल मशीन, सैनिटाइजर, साबुन, हैंडवास आदि के लिए बजट की आवश्यकतानुसार व्यवस्था करवाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री जगत सिंह अधिकारी भी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी