खेतीखान-धामीसौन-चम्पावत सड़क निर्माण की मांग को लेकर चम्पावत में उपवास शुरू, चम्पावत संघर्ष समिति के खोला मोर्चा

खेतीखान-धामीसौन-चम्पावत मोटर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर चम्पावत विकास संघर्ष समिति ने उपवास शुरू कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 05:00 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:13 AM (IST)
खेतीखान-धामीसौन-चम्पावत सड़क निर्माण की मांग को लेकर चम्पावत में उपवास शुरू, चम्पावत संघर्ष समिति के खोला मोर्चा
खेतीखान-धामीसौन-चम्पावत सड़क निर्माण की मांग को लेकर चम्पावत में उपवास शुरू, चम्पावत संघर्ष समिति के खोला मोर्चा

चम्पावत, जेएनएन : खेतीखान-धामीसौन-चम्पावत मोटर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर चम्पावत विकास विकास एवं संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने उपवास शुरू कर दिया है। उपवास दो दिन तक चलेगा।

उपवास में बैठने से पूर्व पदाधिकारियों ने कहा कि खेतीखान-धामीसौन-चम्पावत मोटर मार्ग का निर्माण जिला मुख्यालय समेत आस-पास के गांवों के विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस सड़क की मांग को लेकर संघर्ष समिति आंदोलन कर रही है। पिछले दिनों समिति के बैनर तले खेतीखान कसे चम्पावत तक 13 किमी की लंबी पद यात्रा भी निकाली गई। वक्ताओं ने आम जनता और जनप्रतिनिधियों से भी एक मंच पर आकर सड़क निर्माण के लिए आवाज बुलंद करने की अपील की। शीघ्र सड़क का निर्माण कार्य शुरू न करने पर इस आंदोलन को व्यापक रूप देने का निर्णय लिया गया। पहले दिन उपवास पर समिति के यूथ बिग्रेड अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह महर, उपाध्यक्ष हरीश चौधरी, हेतराम, नरेंद्र बिष्ट, मनीष बिनवाल, अमित रावत आदि बैठे। समिति के अध्यक्ष बसंत तड़ागी ने बताया कि दो दिन के उपवास के बाद आंदोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी।

chat bot
आपका साथी