कोई सीढ़ी तो कोई लेगा हेलीकॉप्टर का सहारा

संवाद सहयोगी, चम्पावत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वैतरिणी पार करने के लिए इस बार कोई सीढ़ी का सहारा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 10:31 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 10:31 PM (IST)
कोई सीढ़ी तो कोई लेगा हेलीकॉप्टर का सहारा
कोई सीढ़ी तो कोई लेगा हेलीकॉप्टर का सहारा

संवाद सहयोगी, चम्पावत

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वैतरिणी पार करने के लिए इस बार कोई सीढ़ी का सहारा लेगा तो कोई हेलीकॉप्टर के सहारे अपनी मंजिल की उड़ान तय करेगा।

वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के लिए आम, सिलेंडर, डमरु आदि तो प्रधान पद के लिए अनाज की बाली, कार, मोटरसाइकिल, आइसक्रीम जैसे चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। जबकि क्षेत्र पंचायत प्रत्याशियों के लिए अनार, अंगूठी, सिलाई मशीन आदि तथा जिला पंचायत प्रत्याशी सीढ़ी, हेलीकॉप्टर, झोपड़ी आदि चुनाव चिह्न के साथ मतदाताओं से रूबरू होंगे। चुनाव चिह्नों का आवंटन प्रत्याशियों को वर्णमाला के अनुसार किया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों के लिए कुल 144 चुनाव चिन्ह आवंटित किए हैं। चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद वर्तमान में नामांकन पत्रों की बिक्री और उन्हें जमा करने का काम चल रहा है। किसी भी चुनाव में प्रत्याशियों को मिलने वाले चुनाव निशान भी हार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए प्रत्याशी उस चिन्ह को लेने की कोशिश में रहता है जो मतदाताओं के दैनिक जीवन से वास्ता रखता हो। हालांकि चुनाव चिह्न आवंटन में प्रत्याशियों की इच्छा के अनुरूप चिह्न इसलिए नहीं मिल पाते क्योंकि वर्णमाला के अनुरूप इनका आवंटन किया जाता है। फिलहाल नामांकन पत्रों की बिक्री और जमा करने का काम चल रहा है।

---

निर्वाचन आयोग द्वारा तय चिह्न

सदस्य-ग्राम पंचायत : आम, ओखली, अंगूर, केला, गैस सिलेंडर, नल, पपीता, पेंसिल, बल्ला, बैगन, घड़ा, चम्मच, डमरू , तरबूज, ब्लैक बोर्ड, शंख, सुराही, सेब

ग्राम प्रधान : अनाज की बालियां, अन्नास, आइसक्रीम, ईमली, कोट, गले का हार, गेंद, घंटी, कार, किताब, कैमरा, कैरमबोर्ड, चारपाई, चूड़िया, छत का पंखा, टमाटर, टोकरी, ट्रक, डैस्क, डोली, दो तलवारों के बीच ढाल, धनुष, पत्तियां, पुल, ड्रम, तांगा, दरवाजा, दीवार घड़ी, पेंट ब्रुश, फावड़ा, बस, बाल्टी, बांसुरी, बिजली का बल्ब, बेंच, भवन, मोटरसाइकिल, मोमबत्ती, रिच, वायुयान।

क्षेत्र पंचायत सदस्य : अनार, अंगूठी, ईट, कटहल, कढ़ाई, गेंद व हॉकी, चकला बेलन, चिड़िया का घोंसला, जग, जीप, कांच का गिलास, कांटा, खीरा, गुड़िया, टार्च, टेबल फैन, टेबल लैंप, टोप, नारियल, पतंग, पानी का जहाज, प्रेस, फ्रॉक, लड़का लड़की, लहसून, लेडिज पर्स, लेटर बॉक्स, लौकी, बिजली का हीटर, ब्रुश, मटर की फली, रेल का इंजन, सिलाई मशीन, स्टूल, स्लेट, हारमोनियन।

उप प्रधान ग्राम पंचायत : आलमारी, ऊन का गोला, कंघा, गाजर, गुब्बारा, प्रेशर कूकर, मेज, शलजम, शूटकेस, हासियां,

सदस्य जिला पंचायत : सीढ़ी, सैनिक, स्कूटर, हथौड़ा, हल, हाथ की घड़ी, हैंगर, हेलीकॉप्टर, टै्रक्टर, ढोलक, तरकश, तराजू, मछली, रेडियो, रोड रोलर, लट्टू, ताला चाबी, थरमश, नाव, फसल काटता किसान, वृक्ष, सितारा, सिर पर कलश लिए स्त्री, सीटी, उगता सूरज, कप प्लेट, कलम दवात, कुल्हाड़ी, गिटार, घुड़सवार, चश्मा, छाता, केतली, कैंची, खजूर का पेड़, गमला, झोपड़ी, टाइप मशीन, टेलीफोन, टेलीविजन।

chat bot
आपका साथी