पांच किमी पैदल चलकर बुजुर्गो ने लगवाई वैक्सीन

कोरोना को हराने के लिए लोग भी अब जागरूक होने लगे हैं। बुजुर्गो ने भी सेंटरों में पहुंचकर वैक्सीन लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:02 PM (IST)
पांच किमी पैदल चलकर बुजुर्गो ने लगवाई वैक्सीन
पांच किमी पैदल चलकर बुजुर्गो ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : कोरोना को हराने के लिए लोग भी अब जागरूक होने लगे हैं। सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए लोगों की भीड़ सुबह से ही उमड़ने लगी है। ग्राम सभा सुई खैसकांडे के आदित्य महादेव मंदिर परिसर में गुरुवार को वैक्सीनेशन किया गया। सुबह से बुजुर्ग अपनी बारी के इंतजार में खडे़ हो गए। ग्राम प्रधान भुवन चौबे ने बताया कि सात खाल, रौजा, डूंगरी, छमनियां, चनकाडेय, पारकूड़ा आदि गांवों से यहा लोग पांच किमी पैदल चलकर पहुंचे। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 50 लोगों का टीकाकरण किया गया। सुबह दस बजे से टीकाकरण का कार्य शुरू हुआ दिन में दो बजे समाप्त हो गया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी, योगेश ओली, गौरव पांडेय ने सहयोग किया। इधर जीआइसी लोहाघाट में दो बजे तक 18 से 44 वर्ष के 215 युवाओं का टीकाकरण किया गया। सुनीता पाटनी और सुरेश चंद्र जोशी ने टीकाकरण किया। सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों को तैनात थे। इस दौरान नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य डीके मिश्रा, भूपेश देव, नवीन पांडेय, विक्रमाजीत चौहान, संजीव मिश्रा, बसंत कुमार, जगदीश चंद्र, दान सिंह, हरीश राम ने सहयोग किया। ========== बंदीगृह में सजा काट रहे कैदियों का कोविड टीकाकरण करने की मांग

लोहाघाट : जिला विधिक सेवा प्राधिकार व जिला बार संघ ने जिलाधिकारी विनीत तोमर से लोहाघाट बंदी गृह में सजा काट रहे बंदियों को शीघ्र कोविड टीकाकरण करने की माग की है। जिला बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट राम सिंह बिष्ट ने बताया कि वर्तमान में लोहाघाट बंदीगृह में 40 से अधिक अभियुक्त सजा काट रहे है। जिनका महामारी को देखते हुए टीकाकरण करवाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने आशका जताई की यदि कैदियों में से किसी एक को भी कोराना हो गया तो हालात काफी भयानक हो जाएंगे। बताया कि उनके द्वारा सीएमओ, सीएमएस लोहाघाट को इसकी जानकारी देते हुए कैदियों को टीकाकरण की माग की गई थी, परंतु उन्होंने आधार कार्ड के बिना कैदियों का टीकाकरण करने से इन्कार कर दिया था। बिष्ट ने बताया कि इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उदय प्रताप सिंह द्वारा 5 मई को सीएमओ चम्पावत को पत्र भेज कर कैदियों के टीकाकरण की माग की गई थी। बार संघ अध्यक्ष ने बताया कि जेल में भारत समेत नेपाल के नागरिक भी बंद है। जिनका आधार कार्ड मिल पाना संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी विनीत तोमर से दूरभाष पर वार्ता कर लोहाघाट जेल में बंद कैदियों को कोराना वैक्सीन लगाने की माग की है। जिला बार संघ ने जिला प्रशासन से जिले के दूर दराज गावों में रह रहे विकलाग, बुजुर्ग व बेसहारा लोगों तक राशन आदि पहुंचने की माग की है। इधर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने भी जिलाधिकारी से वार्ता कर बंदियों का जल्द से जल्द टीकाकरण करने की बात कहीं है।

chat bot
आपका साथी