सड़क किनारे डंप की गई रोड़ी व बजरी से नालिया हुर्इं चोक

बारिश के कारण विभिन्न सड़क मार्गो के किनारे भवन निर्माण के लिए उतारी गई बजरी व रोड़ी से नालियां चोक हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 09:41 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 09:41 PM (IST)
सड़क किनारे डंप की गई रोड़ी व बजरी से नालिया हुर्इं चोक
सड़क किनारे डंप की गई रोड़ी व बजरी से नालिया हुर्इं चोक

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : बारिश के कारण विभिन्न सड़क मार्गो के किनारे भवन निर्माण के लिए उतारी गई बजरी व रोड़ी बहने से नालियां जाम हो गई हैं। इससे बारिश का पानी बस्तियों में घुस रहा है। है। शुक्रवार को नगर के हथरंगिया वार्ड में लोगों ने भवन निर्माण के लिए रोड़ी और रेता उतारा था। गुरुवार की रात हुई बारिश से भवन निर्माण सामग्री बह कर नालियों में जमा हो गई। नालियां चोक होने से गंदा पानी सड़क पर बहने लगा। नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में पर्यावरण मित्रों ने रोड़ी रेता हटाकर नालियों की सफाई की। इस दौरान ईओ कमल कुमार, मुकेश कुमार, दलीप कुमार, नन्हे, बबलू, संदीप कुमार, सुमित आदि मौजूद रहे। इधर चौमेल के सिरतोली-मंगोली-कोटला मोटर मार्ग में जगह जगह गड्ढे बन गए हैं। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा ह। ग्राम पंचायत गल्लागांव से कालाकोट को आवाजाही करने वाला आश्व मार्ग पूरा क्षतिग्रस्त होने से मकानों को खतरा बढ़ गया है। बाराकोट के कनियाना निवासी गिरीश के आंगन की दीवार में दरार आने से मकान को खतरा हो गया है। ग्राम सभा इजड़ा से राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय से गांव के लिए कटी सड़क में जगह जगह भू कटाव होने सड़क बंद हो गई है। शुक्रवार की देर शाम तक रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला जारी था। ========== धौली गंगा हाईड्रो प्रोजेक्ट के तीनों रेडियल गेट उठाए

धारचूला : नदियों का जल स्तर बढ़ने से धौली गंगा जल विद्युत परियोजना के छिरकिला स्थित डैम के तीन रेडियल गेट उठा दिए गए हैं। जिससे छिरकिला बांध का पानी निकाला गया है। रेडियल उठाने से निकले पानी से धौली गंगा और काली नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है। जलस्तर बढ़ चुका है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे रहने वालों को सतर्क रहने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी