डामरीकरण न होने से बदहाल हो चुकी क्वारकोली-पम्दा सड़क

विकासखंड बाराकोट की क्वारकोली-पम्दा सड़क बदहाल हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 10:19 PM (IST)
डामरीकरण न होने से बदहाल हो चुकी क्वारकोली-पम्दा सड़क
डामरीकरण न होने से बदहाल हो चुकी क्वारकोली-पम्दा सड़क

संवाद सहयोगी, चम्पावत : विकासखंड बाराकोट की क्वारकोली-पम्दा सड़क बदहाल हो चुकी है। डामरीकरण न होने से सड़क पर बने गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। सड़क की हालत खराब होने से पम्दा और आस-पास के गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर डामरीकरण की मां को लेकर क्षेत्र के लोग लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। क्षेत्रीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। लोगों ने जन प्रतिनिधियों पर उनकी उपेक्षा का करने आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। सड़क पर जल्द डामरीकरण न होने पर उग्र आदोलन करने की चेतावनी दी है।

इस रोड से पम्दा और अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव नगनौनी के ग्रामीण आवाजाही करते हैं। दो किमी लंबी इस सड़क में के बनने के बाद से ही डामरीकरण नहीं हुआ है। इस बार हुई बारिश से पूरी सड़क गड्ढ़ों में तब्दील हो चुकी है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जरा सी बारिश होते ही सड़क में कीचड़ हो जाती है, जिससे वाहनों का संालन मुश्किल हो जाता है। लड़ीधुरा शैक्षिक एवं सास्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी ने बताया कि लंबे समय से इस मोटर मार्ग का सुधारीकरण और डामर करने की माग की जाती रही है। बताया कि पम्दा गाव के लगभग 80 और नगनौनी गांव के 40 परिवार सीधे इस सड़क से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा गांवों को जोड़ने के लिए अन्य दूसरी सड़क नहीं है। सड़क बंद हो जाने के बाद ग्रामीणों का संपर्क पूरी तरह कट जाता है। ग्रामीण कैलाश चंद्र जोशी, रमेश चंद्र, जोशी, मोहन चंद्र जोशी, सौरव जोशी, उमेश चंद्र जोशी, नवीन चंद्र जोशी आदि ने बताया कि इस बार सड़क पर डामरीकरण नहीं किया गया तो ग्रामीण विभाग के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। ========= क्वारकोली-पम्दा रोड पर शीघ्र डामरीकरण किया जाएगा। पहले फेज में एक किमी तक डामरीकरण की मंजूरी मिल गई है। पेचिंग का कार्य पहले ही हो चुकी है। बारिश का सीजन समाप्त होते ही डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

-एमसी पांडेय, ईई, लोनिवि प्रांतीय खंड चम्पावत

chat bot
आपका साथी