कोविड के चलते प्रशासन जगबूढ़ा पुल के पास बना रही पुलिस चेक पोस्ट

जाच कर रहे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की सुविधा के लिए जगबूढ़ा पुल के समीप चेक पोस्ट बनाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 05:15 AM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 06:22 AM (IST)
कोविड के चलते प्रशासन जगबूढ़ा पुल के पास बना रही पुलिस चेक पोस्ट
कोविड के चलते प्रशासन जगबूढ़ा पुल के पास बना रही पुलिस चेक पोस्ट

बनबसा, जेएनएन : कोविड 19 के चलते जगबूढ़ा पुल पर जाच कर रहे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व लोगों को आ रही दिक्कत को देखते हुए प्रशासन पुलिस चेक पोस्ट का निर्माण करवा रही है। आरईएस करीब 26 लाख की लागत से चेक पोस्ट का निर्माण कर रही है।

गत माह जिलाधिकारी एसएन पाडेय द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिले के प्रवेश द्वार जगबूढ़ा पुल के समीप कोविड 19 की ड्यूटी में तैनात पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम संयुक्त टीम द्वारा बाहर से आने-जाने वालों की जाच और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया था। जिसके बाद प्रशासन द्वारा जगबूढ़ा पुल पर जाच टीमों के बैठने, गर्मी और बरसात से बचने और जाच करा रहे लोगों की दिक्कतों को देखते हुए पुलिस चेक पोस्ट के निर्माण का निर्णय लिया है। प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगबूढ़ा पुल के समीप पुलिस चेक पोस्ट के लिए जगह चयनित कर आरइएस विभाग को कार्यदायी संस्था बनाया है। 26 लाख रुपयों की लागत से बनाये जा रहे पुलिस चेक पोस्ट में कार्यालय, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम और कैंटिन सहित कुल चार कमरों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है और फाउंडेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। आरईएस ईई केके जोशी ने बताया कि 26 लाख की लागत से जगबूढ़ा पुल के निकट पुलिस चेक पोस्ट का निर्माण कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी