चम्पावत नगर के लिए आने वाली पेयजल लाइन लीकेज

ललुवापानी-ब्लाक रोड पर जल संस्थान की पेयजल लाइन लीक होने से पेयजल की बर्बादी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:40 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:40 PM (IST)
चम्पावत नगर के लिए आने वाली पेयजल लाइन लीकेज
चम्पावत नगर के लिए आने वाली पेयजल लाइन लीकेज

संवाद सहयोगी, चम्पावत : ललुवापानी-ब्लाक रोड पर जल संस्थान की पेयजल लाइन लीक होने से पेयजल की बर्बादी हो रही है। इससे नगर के विभिन्न स्थानों पर होने वाली पेयजल आपूर्ति पर असर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने विभाग से लाइन की मरम्मत करने की मांग की है। उधर लोहाघाट विकास खंड की सुई लिफ्ट योजना में पर्याप्त पानी होने के बाद भी तीसरे दिन पानी सप्लाई हो रही है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

सर्किट हाउस के समीप बने मुख्य टैंक से नगर के लिए पेयजल की सप्लाई करने वाली लाइन में लीकेज होने से रोजाना हजारों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि चार दिन से पाइप लाइन तीन जगह लीक कर रही है। इससे जहां नगर में पेयजलापूर्ति प्रभावित हो रही है वहीं पानी बहकर सड़क और रास्तों पर आ रहा है जिससे लोगों को पैदल आवागमन करने में दिक्कत हो रही है। लोगों ने बताया कि जल संस्थान ने कई जगह लीकेज को रोकने के लिए रबर से पाइप बांधे हुए हैं, लेकिन कुछ दिन बाद ही रबर हटने से पानी की बर्बादी शुरू हो रही है। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता परमानंद पुनेठा ने बताया कि इस स्थान पर लीकेज हो रहे पाइपों को शीघ्र बदला जाएगा। फिलहाल अस्थाई व्यवस्था के तहत पाइपों को रबर से बांधा गया है। उन्होंने बताया कि नगर के लिए सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक पानी की सप्लाई की जाती है। सप्लाई बंद होने के बाद पाइप की मरम्मत कर दी जाएगी। उन्होंने शरारती तत्वों द्वारा पाइप लाइन से छेड़ छाड़ करने की आशंका जताई है। इधर लोहाघाट विकास खंड की सुई लिफ्ट योजना में पर्याप्त पानी होने के बाद भी तीसरे दिन सप्लाई होने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। ग्रामीणों ने विभाग से रोजाना पानी देने की मांग की है। ग्रामीण कुलदीप ओली, कैलाश चंद्र ओली, दीपक कुमार, मोहित ओली आदि ने बताया कि तीसरे दिन भी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। ========== नगर को जोड़ने वाली सभी पेयजल लाइनें दुरुस्त हैं। सुबह छह बजे से शाम सात बजे पानी की नियमित सप्लाई हो रही है। ब्लाक रोड के समीप लीकेज कर रहे पाइपों को शीघ्र बदला जाएगा।

-पीएन पुनेठा, अपर सहायक अभियंता, चम्पावत

chat bot
आपका साथी