जिंड़ी गांव में गहराया पेयजल संकट, लोग परेशान

नेपाल सीमा से लगे ग्राम सभा जाख जिंडी के जिंड़ी तोक में पेयजल संकट गहराने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 10:31 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 10:31 PM (IST)
जिंड़ी गांव में गहराया पेयजल संकट, लोग परेशान
जिंड़ी गांव में गहराया पेयजल संकट, लोग परेशान

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : नेपाल सीमा से लगे ग्राम सभा जाख जिंडी के जिंड़ी तोक में पेयजल संकट गहराने लगा है। जिससे तोक में रह रहे 60 परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण सुबह शाम प्राकृतिक जलस्रोतों से पानी लाकर दिनचर्या चलाने को मजबूर हो गए है।

ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से बारिश न होने के कारण जिंड़ी पेयजल योजना का मूल स्रोत सूख गया है। कई बार विभाग को सूचना देने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। पेयजल स्रोत सूखने से पेयजल लाइनों से जल आपूर्ति नही हो पा रही है। लोग दूर दराज स्थित जल स्त्रोतों नौलों और धारों से पानी लाकर गुजारा कर रहे हैं। वहीं अन्य ग्रामीण इलाकों में भी पेयजल संकट बढ़ने लगा है। रविवार को हर घर नल हर घर जल पेयजल योजना के कार्य को देखने गांव पहुंचे अभियंता को ग्रामीणों ने प्राकृतिक जल स्रोत की स्थित के बारे में बताया। ग्रामीण मदन कलौनी, किशन चंद, कुंदन चंद, चंद्री चंद, जानकी देवी,पार्वती देवी, उषा देवी, पुष्पा देवी, सरस्वती देवी आदि ने जल संस्थान से क्षेत्र में टैंकर से पानी की आपूर्ति करने की मांग की है। जल संस्थान के अभियंता ने शीघ्र टैंकरों ने पानी वितरित करने का आश्वासन दिया। इधर नगर में भी पेयजल संकट गहराया हुआ है। नगर के किसी वार्ड में तीसरे तो किसी वार्ड में चौथे दिन पानी दिया जा रहा है। लोगों को प्राकृतिक जल स्रोतों ने पानी लाकर दिनचर्या चलानी पड़ रही है। ======== पानी का वाहन आते ही टूट पड़े लोग, शारीरिक दूरी का नहीं हुआ पालन

चम्पावत : लॉकडाउन के दिन रविवार को पाटी बाजार में जरूरी सेवा के तहत जल संस्थान ने पिकअप से पानी बांटा। लेकिन पिकप आते ही लोग बिना कोविड के नियमों का पालन कर पानी भरने के लिए टूट पड़े। इस दौरान लोगों ने न तो शारीरिक दूरी का पालन किया और न ही मास्क पहना। पानी भरने के लिए लोगों में धक्का मुक्की भी हुई।

पेयजल संकट से लोग किस कदर परेशान हैं इसका अंदाजा पानी के वाहनों के नगरों एवं कस्बों में प्रवेश करते ही खाली बर्तनों केसाथ उमड़ रही भीड़ को देखकर लगाया जा सकता है। जल संस्थान द्वारा चम्पावत, लोहाघाट एवं पाटी बाजार में वाहनों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। जैसे ही वाहन पानी लेकर प्रवेश करता है लोगों की भीड़ उमड़ जाती है। रविवार को जल संस्थान ने जरूरी सेवा के तहत पानी बांटने का काम जारी रखा। पाटी बाजार में पिकअप पहुंचते ही लोग बिना कोविड के नियमों का पालन कर पानी भरने दौड़ पड़े। इस दौरान लोगों में पहले पानी भरने के लिए धक्का मुक्की भी हुई। हालांकि बाद में जल संस्थान के कर्मचारियों ने लोगों को उचित दूरी बनाने के बाद ही पानी दिया। पाटी में अधिकांश जल स्रोतों में पानी का स्तर अत्यधिक कम हो गया है, जिससे नलों में आपूर्ति बरकरार रखना मुश्किल हो रहा है। तहसील मुख्यालय होने के कारण आबादी अधिक होने के कारण बाजार में वाहनों से मिलने वाला पानी काफी कम पड़ रहा है। उमेश पचौली, शेखर पचौली आदि ने बताया कि पिकअप वाहन से कुछ खास जगहों पर ही रोककर पानी दिया जा रहा है, जिससे अधिकांश लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। जिनके पास अपने दुपहिया वाहन हैं वे जौलाड़ी व गर्सलेख केगदेरे से पानी ढो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी