चम्पावत में 15 दिन में तैयार हो जाएगा नर्सिग कॉलेज

कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह ह्याकी ने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में की गई व्यवस्थाओं का वर्चुअल जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 10:29 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 10:29 PM (IST)
चम्पावत में 15 दिन में तैयार हो जाएगा नर्सिग कॉलेज
चम्पावत में 15 दिन में तैयार हो जाएगा नर्सिग कॉलेज

संवाद सहयोगी, चम्पावत : कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह ह्याकी ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में की गई व्यवस्थाओं का वर्चुअल जायजा लिया। उन्होंने रिफलिंग के लिए भेजे जा रहे ऑक्सीजन सिलिंडरों के सुरक्षा मानक का परीक्षण अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। कहा कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की भी जान नहीं जानी चाहिए। डीएम ने बताया कि कोविड मरीजों की सुविधा के लिए जिले में 15 से 20 दिन में नर्सिग कॉलेज तैयार हो जाएगा। जिसमें ऑक्सीजन की पर्याप्त सुविधा होगी।

कुमाऊं आयुक्त ने मौसम को देखते हुए ऑक्सीजन का एक सप्ताह तक का स्टॉक रखने के निर्देश दिए। कहा कि जहां ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के लिए ट्रेंड स्टॉफ नहीं हैं वहा ट्रेनिंग कराएं। अस्पताल में बेडों की संख्या, रेमडेसिविर इंजेक्शन, दवाओं की उपलब्धता व कंट्रोल रूम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी उन्होंने दिए। उन्होंने सीएमओ को स्वास्थ्य संस्थाओं एवं कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के ऑक्सीजन लेवल, बीपी, टेंपरेचर आदि की लगातार मॉनिटरिंग करने तथा उसी अनुरूप उपचार करने के निर्देश दिए। डीएम विनीत तोमर ने बताया कि जनपद में जितने भी लोगो की सैंपलिंग की जा रही हैं उन्हें दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों को कोविड किट उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में रैपिड एंटीजन किट पर्याप्त मात्रा में है। इसके अलावा शासन से ऑक्सीजन सिलिंडरों की माग की गई हैं। उन्होंने बताया कि जिले में नर्सिंग कॉलेज 10 से 15 दिनों में तैयार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उसमे 250 बेड के साथ साथ 250 जम्बो डी टाइप ऑक्सीजन सिलिंडर लगाए जाएंगे। इस दौरान एडीएम टीएस मर्तोलिया, सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, सीएमओ डा. आरपी खंडूरी, सीवीओ डा. बीएस जंगपागी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी