चम्पावत में डीएम दफ्तर पहुंचा पेयजल संकट का मामला

चम्पावत में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गंभीर रूप धारण कर चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 11:05 PM (IST)
चम्पावत में डीएम दफ्तर पहुंचा पेयजल संकट का मामला
चम्पावत में डीएम दफ्तर पहुंचा पेयजल संकट का मामला

संवाद सहयोगी, चम्पावत : नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गंभीर रूप धारण कर चुका है। नगरीय क्षेत्रों में जल संस्थान वाहनों से पानी की आपूर्ति कर रहा है, लेकिन गांवों में लोगों का हाल बेहाल है। यहां दो से तीन किमी दूर से लोग पानी ढोकर प्यास बुझा रहे हैं। पेयजल समस्या से निजात के लिए ग्रामीण इलाकों में भी टैंकरों से पानी बांटने की मांग मुखर हो गई है।

गुरुवार को पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया के नेतृत्व में विभिन्न गांवों के लोगों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम टीएस मर्तोलिया को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि लोहाघाट विधानसभा के अंतर्गत रौंसाल, बाकू, खालगड़ा, किमतोली, चमदेवल, मडलक, बाराकोट, चौमेल, वरदाखान, कामाज्यूला, रैघांव, कर्णकरायत, खेतीखान, जनकांडे, कानाकोट, पोखरी, धूनाघाट, पाटी, मूलाकोट, भिंगराड़ा, रीठाखाल, मनटांडे, लधौली गुरौली आदि क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से पेयजल के लाले पड़े हुए हैं। कहा है कि जल स्रोतों में पानी की अत्यधिक कमी के कारण नलों में पानी नहीं आ रहा है। लोग दो से तीन किलोमीटर तक पैदल चलकर कंधे में पानी ढोने को मजबूर हैं। ज्ञापन में जल संस्थान को वाहनों से पानी बांटने के लिए निर्देशित करने की मांग की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द पेय जल समस्याओं को समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पडे़गा ज्ञापन सौंपने वालों में नवल कलखुड़िया, पंकज जोशी, हिमांशु बुराठी, शैलेष, दिनेश कुमार, मनोज, रोशन बोहरा, उमेश, गिरीश जोशी, राजू नरियाल आदि शामिल रहे। इधर चम्पावत नगर में गुरुवार को भी पिकअप के माध्यम से पानी दिया गया।

chat bot
आपका साथी