साहसिक खेलों के प्रति युवाओं का उत्साह भविष्य के लिए शुभ संकेत : डीएम

जिलाधिकारी विनीत तोमर ने पैराग्लाइडिंग प्रतिभागियों की टीम को पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 09:51 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 10:12 PM (IST)
साहसिक खेलों के प्रति युवाओं का उत्साह भविष्य के लिए शुभ संकेत : डीएम
साहसिक खेलों के प्रति युवाओं का उत्साह भविष्य के लिए शुभ संकेत : डीएम

संवाद सहयोगी, चम्पावत : जिला योजना के तहत पर्यटन विभाग के सहयोग से पिथौरागढ़ में चम्पावत जिले के प्रतिभागियों को पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। रविवार को सात दिवसीय पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण का शुभारंभ जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय से किया गया। एडवेंचर लवर्स सोसाइटी पिथौरागढ़ द्वारा आयोजित प्रशिक्षण का शुभारंभ जिलाधिकारी विनीत तोमर ने प्रतिभागियों को हरी झडी दिखाकर किया। सभी प्रतिभागी रविवार को ही पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुए।

जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि साहसिक खेलों में युवकों के साथ युवतियों का प्रतिभाग करना भविष्य के लिए शुभ संकेत है। इससे प्रतिभागियों में जागरूकता आने के साथ उनमें आत्मबल भी बढ़ेगा। उन्होंने प्रतिभागियों से मन के साथ प्रशिक्षण को आत्मसात करने और भविष्य में दीर्घकालीन एडवेंचर कोर्स में प्रतिभाग कर इसे आजीविका का साधन बनाने की अपील की। जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट ने बताया कि प्रशिक्षण में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से 22 बालक एवं पांच बालिकाएं प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जनपद चम्पावत में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। प्रशिक्षण लेने के बाद प्रतिभागियों में जागरुकता तो बढ़ेगी ही दीर्घकालीन एडवेंचर कोर्स के लिए भी यह काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने एडवेंचर संस्था के संस्थापक अशोक भंडारी की सराहना करते हुए कहा कि पिथौरागढ़ में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए उनकी संस्था महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। इस अवसर पर रियल संस्था के निदेशक व मुख्य प्रशिक्षक आशीष जोशी के साथ राजेंद्र पुनेड़ा, सुनील जोशी, पर्यटन विभाग के जयेंद्र पटवाल, खीमानंद जोशी, आनंद आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी