हाईवे पर हुए हादसों से बेखबर आपदा प्रबंधन विभाग

मानसून से पूर्व ही आपदा प्रबंधन विभाग की तैयारियों की पोल खुल गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:42 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:42 PM (IST)
हाईवे पर हुए हादसों से बेखबर आपदा प्रबंधन विभाग
हाईवे पर हुए हादसों से बेखबर आपदा प्रबंधन विभाग

संवाद सहयोगी, चम्पावत : मानसून से पूर्व ही आपदा प्रबंधन विभाग की तैयारियों की पोल खुल गई। मंगलवार को टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह दो हादसे हुए जिसमें छह लोग बाल-बाल बचे। हैरत है कि आपदा प्रबंधन को इन घटनाओं के बारे में शाम तक पता ही नहीं चल पाया। आपदा कंट्रोल रूम से शाम तक घटनाओं के बारे में पता करते रहे लेकिन हर बार यही जानकारी मिलती रही कि घटना के बारे में पता करवा रहे हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि मानसून के समय आपदा प्रबंधन किस तत्परता से कार्य करेगा।

पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण चम्पावत-टनकपुर हाईवे पर धौन-स्वांला, बेलखेत, चल्थी आदि स्थानों पर पहाड़ी से मलबा गिरने के साथ पत्थर भी गिर रहे हैं। मंगलवार की सुबह आठ से नौ बजे के बीच टनकपुर से चम्पावत की ओर आ रही कार संख्या- यूके 03-4183 जैसे ही स्वाला के पास पहुंची। उपर से पेड़ के साथ गिरा बोल्डर कार के अगले हिस्से में टकरा गया। गनीमत रही कि बोल्डर और पेड़ सीधे वाहन के उपर नहीं गिरे वर्ना बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। बताया जा रहा है कि कार में अमोड़ी निवासी गिरीश चंद्र चालक व भावना देवी समेत दो लोग बैठे थे। घटना में तीनों बाल-बाल बच गए। अलबत्ता कार के आगे का दाहिना हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग के पास न होने से पूरा विवरण नहीं मिल पाया। इधर मंगलवार को ही बेलखेत के पास विपरीत दिशा से आ रही दो कारों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए। एयर बैग खुलने से कार में सवार लोग सुरक्षित है। इस घटना में भी किसी को नुकसान नहीं हुआ। इस घटना की भी जानकारी न तो पुलिस के पास है और न आपदा प्रबंधन विभाग के पास।

chat bot
आपका साथी