मां पूर्णागिरि के दर्शनों के लिए आने लगे श्रद्धालु

उत्तर भारत के प्रसिद्ध धाम मा पूर्णागिरि के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालु दर्शनों के लिए आने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 10:36 PM (IST)
मां पूर्णागिरि के दर्शनों के लिए आने लगे श्रद्धालु
मां पूर्णागिरि के दर्शनों के लिए आने लगे श्रद्धालु

टनकपुर, जेएनएन : उत्तर भारत के प्रसिद्ध धाम मा पूर्णागिरि के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालु दर्शनों के लिए आने लगे हैं। मंगलवार से धाम में रोजना 25 से 40 श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए आ रहे हैं। शुक्रवार को भी करीब 35 श्रद्धालुओं ने पूर्णागिरि पहुंचकर मां के दर्शन किए।

मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन चंद्र पांडेय ने बताया कि श्रद्धालुओं से शारीरिक दूरी का पालन करवाया जा रहा है। इसके लिए मंदिर मार्ग पर निर्धारित दूरी पर गोले भी बनाए गए हैं। मंदिर में जाने से पूर्व उन्हें सैनिटाइज भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगाने के बाद उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। अब तक हल्द्वानी, रामनगर, सितारगंज, खटीमा आदि स्थानों से आए श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए मंदिर क्षेत्र में प्रसाद की दुकानें बंद हैं। केंद्र सरकार की अनुमति के बाद धाम के कपाट आठ जून को विधिवत खोल दिए गए थे। पहले दिन नवाबगंज से एकमात्र युवक दर्शन के लिए पहुंचा था। कपाट खुलने के दूसरे दिन मंगलवार को एक दर्जन श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे, लेकिन अब धीरे धीरे श्रद्धालुओं की आवक बढ़ रही है।

chat bot
आपका साथी