टनकपुर में मां पूर्णागिरि मंदिर में शाहजहापुर से डोले के साथ सजधजकर आए श्रद्धालु

टनकपुर में मा पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या रविवार को ज्यादा रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 10:53 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 10:53 PM (IST)
टनकपुर में मां पूर्णागिरि मंदिर में शाहजहापुर से डोले के साथ सजधजकर आए श्रद्धालु
टनकपुर में मां पूर्णागिरि मंदिर में शाहजहापुर से डोले के साथ सजधजकर आए श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, टनकपुर : मा पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या रविवार को ज्यादा रही। वाहनों के साथ श्रद्धालु डोले के साथ भजन कीर्तन करते हुए आ रहे हैं, जिससे पूर्णागिरि क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो उठा है।

शाहजहापुर उत्तर प्रदेश से डोले के साथ विभिन्न देवी-देवताओं का रूप धारण कर आए भक्त आकर्षण का केंद्र बने रहे। डोले के साथ आए कल्लू, आनंद, जितेंद्र, धर्मेद्र, बजरंगी ने बताया कि वह पिछले छह दिनों से पैदल चलकर टनकपुर पहुंचे। इस बीच उन्होंने नृत्य व धार्मिक गीतों का भी आयोजन किया। उन्होंने कहा कि वह पिछले सात वर्षो से टीम के साथ मा पूर्णागिरि धाम के साथ आ रहे हैं। टोली में 500 लोग शामिल रहते हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को मा पूर्णागिरि धाम के दर्शन के बाद व अपने गाव पुआया शाहजहापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। जहा उनके द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाएगा और गाव के लोगों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। वहीं नगर पालिका द्वारा चेंजिंग रूम, पानी, बिजली, सफाई के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं।

-----------

नायकगोठ पार्किग में अव्यवस्थाओं का बोलबाला

उचौलीगोठ के स्थान पर नायकगोठ के एआरटीओ भवन के सामने बनाए गए पार्किंग स्थल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। इससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां जिला पंचायत द्वारा दो मोबाइल टॉयलेट लगाए गए है, जिसमें पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण श्रद्धालु खुले में शौच करने को मजबूर हो रहे हैं। पार्किंग स्थल में प्रशासन द्वारा एक मात्र हेंड पंप लगाया गया है, जो अपर्याप्त है। इधर पानी का छिड़काव न होने से पार्किंग स्थल में धूल उड़ रही है।

chat bot
आपका साथी