ठेला-फड़ व्यापारियों ने तहसील पर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी टनकपुर ठेला-फड़ व्यवसायियों ने कुछ व्यापारियों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jul 2019 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2019 06:32 AM (IST)
ठेला-फड़ व्यापारियों ने तहसील पर किया प्रदर्शन
ठेला-फड़ व्यापारियों ने तहसील पर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, टनकपुर : ठेला-फड़ व्यवसायियों ने कुछ व्यापारियों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को लेकर टनकपुर तहसील में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। बाद में एसडीएम के माध्यम से डीएम के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा।

मंगलवार को खोखा, ठेला, फड़ लघु व्यवसायियों ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया व एसडीएम दयानंद सरस्वती को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पिछले कुछ समय से प्रशासन व पालिका द्वारा चड्डा चौराहे से तुलसी राम चौराहे तक मेन मार्केट के बीचों-बीच सायं चार से सायं सात बजे तक ठेला फड़ लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। जिससे उन व्यवसायियों को भी सुविधा मिल रही थी, लेकिन नगर के व्यापारियों द्वारा इस व्यवस्था का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कुछ व्यापारियों पर आरोप लगाया कि दुकान लगाने के एवज में अवैध पैसा वसूलते है। पैसा न देने पर फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाने की धमकी देते है। ज्ञापन में कहा कि अन्य शहरों में यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने प्रशासन व नगर पालिका से यही व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में शिव कुमार, राजेश कुमार, जशवंत सिंह, श्याम कुमार, सतीश कुमार, बाबू राम, मोहित संजीव कुमार, नफीस अहमद, राम गोपाल, मुकेश बाबू, भजन लाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी