ठेका प्रथा समाप्त करने की मांग को लेकर सफाई कर्मियों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी चम्पावत सफाई कार्य में ठेका प्रथा समाप्त किए जाने की मांग को लेकर देवभूमि उत्त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 10:27 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:19 AM (IST)
ठेका प्रथा समाप्त करने की मांग को लेकर सफाई कर्मियों का प्रदर्शन
ठेका प्रथा समाप्त करने की मांग को लेकर सफाई कर्मियों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, चम्पावत: सफाई कार्य में ठेका प्रथा समाप्त किए जाने की मांग को लेकर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बुधवार को कर्मचारियों ने नगर पालिका कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की।

इस दौरान आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि सफाई कर्मचारी स्वच्छ भारत अभियान को गति दे रहे हैं, लेकिन ठेका प्रथा के चलते उनको काफी अधिक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कहा कि ठेका प्रथा समाप्त करने को लेकर सफाई कर्मचारी संघ 30 जनवरी को काशीपुर में महापंचायत की थी लेकिन उसके बाद भी सरकार के कान में जूं नहीं रेंगी। सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को नजरअंदाज किए जाने से उनमें आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान कर्मचारियों ने 12 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया जिसे जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। मांगों में राज्य के स्थानीय निकायों एवं अन्य विभागों में सफाई कार्य से ठेका प्रथा प्रभाव से हटाने, संविदा सफाई कर्मचारी, चालक, मोहल्ला स्वच्छता समिति, दैनिक वेतन एवं आउटसोर्स कर्मियों का विनियमितिकरण करने, रोस्टर के तहत भर्ती प्रक्रिया में अनुसूचित पद को प्रथम स्थान से छठे स्थान पर किए जाने के फैसले को वापस लेने, सफाई कर्मचारियों को पूर्व की भांति पर्यावरण पर्यवेक्षक, कनिष्ठ लिपिक, सफाई निरीक्षक व चालक के पदों पर पदोन्नति के लिए 50 फीसदी आरक्षण का लाभ दिए जाने की मांग प्रमुखता से रखी गई है। इसके अलावा सेवा निवृत्त कर्मियों के पेंशन और ग्रेच्युटी का भुगतान सरकार द्वारा वहन करने, मृतक आश्रित नियमावली में संशोधन कर मृतक आश्रित को नियुक्ति देने, वाल्मीकि समुदाय के शिक्षित युवक युवतियों को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी देने की मांग भी उठाई गई है। धरना प्रदर्शन में संजय कुमार, दीपक, मोहित, बरखा, रीता, पूजा, नितिन, अरूण कुमार, आशा, अर्जुन कुमार, राधा, उपमा, मिथलेश, रवि समेत दर्जनों कर्मचारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी