मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना-प्रदर्शन जारी

मानदेय में वृद्धि करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी एवं मिनी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:25 PM (IST)
मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना-प्रदर्शन जारी
मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना-प्रदर्शन जारी

जेएनएन, चम्पावत : मानदेय में वृद्धि करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी एवं मिनी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। कलक्ट्रेट सहित टनकपुर एवं लोहाघाट तहसील परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पाटी एवं बाराकोट विकास खंडों में भी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रखा। कलक्ट्रेट में कार्यकर्ताओं ने धरने के दौरान सभा की। कहा कि सरकार उनकी जायज मांगों को अनसुना कर रही है। शीघ्र मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। पाटी और टनकपुर में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानदेय 18 हजार करने की मांग की। इस दौरान सुनीता बोहरा, विमला कलखुड़िया, शोभा पांडेय, माया देवी, सुनीता सेलिया, गीता जोशी, तुलसी सेठी, बीना पांडेय, कविता बोहरा, लक्ष्मी ओली, खुशबू, ममता जोशी, सीमा देवी, रेखा धौनी, प्रेमा बोहरा, निशा जोशी, सीमा बिष्ट, शांति मेहरा, गीता चंद, बीना गड़कोटी, देवकी सामंत, सरोज मौनी, गोविंन्दी मेहता, गोविंदी पंत, नीरू बिष्ट, हेमलता, मीना गड़कोटी, सुनीता सक्टा, लीलावती सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। टनकपुर में गीता चंद, सरोज मोनी, गोविंदी मेहता, गोविंदी पंत, देवकी सामंत, निर्मला राय, जानकी जोशी, हेतलता, सरस्वती देवी तथा लोहाघाट में विमला पनेरू, शर्मिला बोहरा, अनीता सामंत, कविता पंत, विमला अधिकारी आदि मौजूद रहीं। बाराकोट में संगठन की जिलाध्यक्ष मीना बोहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखा। ====== डिप्लोमा फार्मासिस्ट का दो घंटे का कार्य बहिष्कार जारी

चम्पावत : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का बहिष्कार शुक्रवार को 13 वें दिन भी जारी रहा। एसोसिएशन ने कहा कि मांगे पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। कार्य बहिष्कार में जनपद चम्पावत के जिला चिकित्सालय चम्पावत उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय टनकपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी एवं बाराकोट सहित जनपद के समस्त चिकित्सालय एवं उप केंद्रों के फार्मासिस्ट शामिल रहे। कार्य बहिष्कार करने वालों में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष विष्णु गिरी गोस्वामी, जनपदीय मंत्री सतीश चंद्र पाडे, तान सिंह, नवीन कनौजिया, प्रेमलाल, योगेश कनौजिया, दिनेश कुमार, मनोज वर्मा, मृत्युंजय वर्मा, सुरेश चंद्र पाटनी, प्रकाश सिंह खड़ायत, नवीन गोस्वामी, दीपा कश्यप, संजय वर्मा, जगदीश कुंवर, महेश चंद्र भट्ट, भगवती प्रसाद पंत, भूपेश जोशी, गिरीश खर्कवाल, सुरेश जोशी, प्रीतमलाल, जगदीप राणा आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी