नेपाल सीमा से लगे गांवों में रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग

नेपाल सीमा से लगे चम्पावत के गांवों के लोगों ने क्षेत्र में रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग उठाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 06:17 AM (IST)
नेपाल सीमा से लगे गांवों में रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग
नेपाल सीमा से लगे गांवों में रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग

लोहाघाट, जेएनएन : नेपाल सीमा से लगे गांवों के लोगों ने क्षेत्र में रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग की है। गुरुवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। कहा कि रोडवेज बस सेवा मिलने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी और इससे रोडवेज की आय भी होगी।

पुष्कर सिंह बोहरा, दीपक सिंह, गोविंद सिंह, पवन सिंह, त्रिलोक सिंह की ओर से सौंपे ज्ञापन में पुल्ला, मडलक और डुंगरालेटी के लिए रोडवेज की बस सेवा शुरू करने की मांग की गई है। कहा गया है कि नेपाल सीमा से लगे गांवों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग लोहाघाट विकास खंड और जिला मुख्यालय चम्पावत आते हैं। रोडवेज की बस न होने से लोगों को महंगा किराया देकर टैक्सियों में सफर करना पड़ रहा है। इसका सबसे अधिक नुकसान गरीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है जो जरूरी काम से ब्लॉक मुख्यालय और जिला मुख्यालय जाते हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि ओवर लोडिंग के कारण टैक्सियों में दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। लोगों ने शीघ्र क्षेत्र में रोडवेज बस सेवा शुरू करने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी