विधायक से श्रद्धालुओं के लिए पूर्णागिरि धाम खोलने की मांग

मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के नेतृत्व में पुजारियों ने विधायक से धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोलने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 05:18 AM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 05:18 AM (IST)
विधायक से श्रद्धालुओं के लिए पूर्णागिरि धाम खोलने की मांग
विधायक से श्रद्धालुओं के लिए पूर्णागिरि धाम खोलने की मांग

टनकपुर, जेएनएन : मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के नेतृत्व में पुजारियों ने विधायक कैलाश गहतोड़ी से मुलाकात कर शारदीय नवरात्र में मंदिर को श्रद्धालुओं को खोलने की मांग का ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि सात माह से मंदिर के कपाट बंद होने से श्रद्धालु मंदिर के दर्शन नहीं कर ा रहे हैं। इससे पुजारियों और दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का भी संकट खड़ा हो गया है। विधायक ने मौके पर ही जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने को कहा।

पुजारियों का कहना है कि 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं। नवरात्र में हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री दर्शन के लिए मां पूर्णागिरि धाम पहुंचते हैं, लेकिन कपाट नहीं खुले तो इस बार भी उन्हें दर्शनों से वंचित रहना पड़ेगा। उन्होंने नवरात्र में धाम के कपाट खोलने के साथ ही वर्ष 2021 तक मेला सुचारू करने की भी मांग की। कहा कि धाम में नवरात्र के समय 95 प्रतिशत लोग यूपी से आते हैं जिनकी व्यवस्था भी की जानी चाहिए। कहा कि मंदिर दर्शनों के लिए खोला जाता है तो शारीरिक दूरी समेत अन्य सभी नियमों का पालन करवाया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन पांडेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि शंकर पांडेय, कालीगूंठ की प्रधान मंजू पांडेय, अनिल पांडेय, दिनेश चंद्र पांडेय, इन्द्र देव पांडेय आदि लोग मौजूद रहे। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बताया कि मंदिर को खोलने के लिए जिलाधिकारी से वार्ता हुई है। शीघ्र इस संबंध में प्रशासन के साथ बैठक कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी