लोहाघाट से देहरादून व दिल्ली रोडवेज बस सेवा शुरू

लोहाघाट से फिर दून और दिल्ली के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:38 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:38 PM (IST)
लोहाघाट से देहरादून व दिल्ली रोडवेज बस सेवा शुरू
लोहाघाट से देहरादून व दिल्ली रोडवेज बस सेवा शुरू

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : बीते दिनों लगातार मूसलधार बारिश के चलते सड़क बंद होने के बाद यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने वाया देवीधुरा होकर बसों का संचालन शुरू कर दिया है। शनिवार को चार बसें बाया देवीधुरा भीमताल होते हुए हल्द्वानी, देहरादून दिल्ली रवाना हुई। सुबह से ही रोडवेज स्टेशन में वाहनों के इंतजार कर रहे यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी। जिसके चलते बसों की संख्या कम पड़ गई। यात्रियों को सीट को लेकर मारामारी होने की नौबत आ गई। रोडवेज स्टेशन प्रभारी एसके मौर्या ने बताया कि लोहाघाट से नैनीताल, हल्द्वानी, देहरादून और दिल्ली के लिए एक एक बसों को संचालन किया गया। जो देवीधुरा भीमताल होते हुए हल्द्वानी पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि कई बसें टनकपुर फंसने के कारण और बड़ी बसों का परमिट न मिलने के कारण केवल छोटी चार बसों का संचालन किया। शीघ्र टनकपुर में फंसीं बसों को हल्द्वानी से लोहाघाट लाया जाएगा। यात्री प्रकाश सिंह, दिनेश सिंह, उषा जोशी, सुनीता ने बताया टैक्सियों में मनमाना किराया वसूलने का आरोप लगाया। इधर थानाध्यक्ष जसवीर चौहान ने बताया कि मनमाना किराया लेने वालों की सूचना पुलिस को दे कार्रवाई की जाएगी। ===== 26 से कार्य बहिष्कार करेगी रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद

टनकपुर : रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने शनिवार को मंडलीय प्रबंधक को ज्ञापन देते हुए 26 अक्टूबर से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी है। परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि प्रांतीय प्रबंध समिति से मिले पत्र के तहत जानकारी मिली है कि वर्तमान में राज्य निगम निकाय शिक्षक आदि समस्त कार्मिकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश के समस्त मान्यता प्राप्त संगठनों महासंघों द्वारा उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति का गठन किया गया है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड महासंघ का घटक होने के नाते उक्त समन्वय समिति के आहवान पर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगा। समिति द्वारा 26 अक्टूबर को प्रदेश में पूर्ण कार्य बहिष्कार की घोषणा की गई है। अगर 25 अक्टूबर तक 18 सूत्रीय मागों पर सरकार क्षरा निर्णय नहीं लिया जाता है तो परिषद पूरे प्रदेश में 26 से कार्य बहिष्कार करेगी। ज्ञापन देने वालों में इंद्र सिंह बिष्ट, बलदेव, डी दत्त चौड़कोटी, संजय भट्ट, विनोद नौटियाल आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी