आपदा से निपटने को जिले में क्यूआरटी का गठन

जागरण संवाददाता, चम्पावत : मानसून के चलते प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना के समय तत्काल कार्यवाही क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Aug 2018 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 23 Aug 2018 10:43 PM (IST)
आपदा से निपटने को जिले में क्यूआरटी का गठन
आपदा से निपटने को जिले में क्यूआरटी का गठन

जागरण संवाददाता, चम्पावत : मानसून के चलते प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना के समय तत्काल कार्यवाही करने तथा सूचना के आदान प्रदान करने के लिए डीएम ने क्यूआरटी (क्यूक रिस्पोंस टीम) का गठन किया कर दिया है। यह टीम घटनास्थल पर नेम प्लेट के साथ वेल ड्रेस में रहेगी।

टनकपुर से पिथौरागढ़ के बीच निर्माणाधीन ऑल वेदर रोड पर आए दिन भूस्खलन होने से दुर्घटना होने की संभावना होने के साथ जाम की स्थिति बनी हुई है। बीते दिनों टिपन टॉप के पास मलबा आने के चलते तीन दिन मार्ग बंद रहा लोग चाय पानी के लिए तरस गए लेकिन आपदा प्रबंधन की टीम तो छोड़िए प्रशासन का एक अधिकारी भी मौके पर नहीं दिखाई दिया। तीन दिन लोग भूख प्यास से बेहाल हो गए। मामले की शिकायत डीएम से की गई। इस पर डीएम ने तत्काल एक्शन लिया। जिसके बाद डीएम एसएन पांडे ने मानसून के दौरान क्यूआरटी टीम का गठन किया गया। यह टीम कम समय में घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य करेंगे तथा वास्तुस्थिति से कंट्रोल रूम व उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे। यह टीम किसी भी प्रकार की दुर्घटना, दैवी आपदा, शांति व्यवस्था भंग आदि में तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए पीड़ितों को राहत पहुंचाएंगे। फोटोग्राफ भी अपलोड करेंगे। सभी नेम प्लेट के वेल ड्रेस में होंगे। इसके लिए डीएम ने जनपद की पांच तहसीलों को 16 सेक्टर में विभाजित कर टीम की तैनाती कर दी है। यह हैं क्यूआरटी के तहसीलवार सेक्टर

श्री पूर्णागिरी तहसील में सूखीढांग सेक्टर में राजस्व उपनिरीक्षक विरेंद्र सिंह, बूम सेक्टर में नारायण लाल वर्मा, टनकपुर बनबसा में दीपक शाही, चम्पावत तहसील में अमोड़ी, भनोली, खटोली, स्वाला, धौंन सेक्टर में शंकर लाल वर्मा, फूंगर, चम्पावत, मुडियानी सेक्टर में सुंदर सिंह नेगी, दुबड़जैनल, बकोड़ा, सिमियाउरी, मौनपोखरी, रियासी, बमनगांव, रूईया सेक्टर में हरीश राम तथा गडकोट, बिरगुल, पल्सों, सिप्टी, कालूखान, भगीनाखेत सेक्टर में अमर सिंह पंगला को प्रभारी बनाया गया है। लोहाघाट तहसील में खूनाबोरा, खिलपति, ईड़ाकोट, मंगोली, लोहाघाट पाटन सेक्टर में विरेंद्र लाल, कर्णकरायण, खेतीखान, जनकांडे, ढेरनाथ सेक्टर में अशोक कुमार, चौपता से दिगालीचौड़ सेक्टर में पुष्कर नाथ, बाराकोट तहसील में वल्सो से दियारतोली के बीच में खुशल सिंह धौंनी, बर्दाखान से बापरू के बीच में ईश्वरी राम, पाटी तहसील में देवीधुरा से बालातड़ी तक में दयाकृष्ण भट्ट तथा परेवा से मूलाकोट तक कपिल कुमार को सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। पूर्ति निरीक्षकों को भी किया गया है तैनात

आपदा की स्थिति में क्यूआरटी टीम द्वारा खानपान की व्यवस्था के लिए टनकपुर तहसील में पूर्ति निरीक्षक मनोज साह, भुवन राम, चम्पावत में प्रकाश फत्र्याल, भूपेंद्र सिंह नेगी तथा लोहाघाट, पाटी, बाराकोट में भरत सिंह राणा व हेमंत की ड्यूटी लगाई गई है। अब कार्यदायी कंपनी राहगीरों की करेगी आवभगत

आपदा की स्थिति में आपदा प्रबंधन विभाग जहां राहगीरों को सुविधाएं मुहैया कराने में फेल नजर आया तो डीएम ने ऑल वेदर रोड में कार्य कर रही कार्यदायी कंपनियों को यात्रियों के खानपान की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंप दी है। हां इतना जरूर है कि इसके लिए आपदा द्वारा कंपनी को खानपान का सामान उपलब्ध कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी