नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना क‌र्फ्यू का दिखा व्यापक असर

रविवार को जिले में कोरोना से बचाव के लिए लगाए कोरोना क‌र्फ्यू का चम्पावत में व्यापक असर देखने को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:53 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:53 PM (IST)
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना क‌र्फ्यू का दिखा व्यापक असर
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना क‌र्फ्यू का दिखा व्यापक असर

संवाद सहयोगी, चम्पावत/लोहाघाट : रविवार को जिले में कोरोना से बचाव के लिए लगाए कोरोना क‌र्फ्यू का जनपद में व्यापक असर देखने को मिला। जनपद के टनकपुर, चम्पावत, लोहाघाट में मेडिकल स्टोर की दुकानों को छोड़ सब बंद रहा। बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस ने भी सख्ती की और बेवजह बाजार में घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। नगर सहित ग्रामीण आसपास के क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा रहा। स्टेशन बाजार, पाटन पुल, बाराकोट टैक्सी स्टैंड, खेतीखान चौराहे, मीना बाजार में पुलिस ने गश्त लगाकर निरीक्षण किया। क‌र्फ्यू के कारण दिनभर लोग अपने घरों में कैद रहे। लगातार एक सप्ताह से मौसम खराब होने से ठंड बढ़ गई थी। रविवार को निकली सुहावनी धूप का लोगों ने घरों की छतों में आनंद उठाया। कोतवाल धीरेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने कहा कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। लोगों से घरों में रहने की अपील की है। इधर पाटी, बाराकोट, भिंगराड़ा, किमतोली, चमदेवल, बर्दाखान सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें बंद रही। ============= वैक्सीन की कमी से मंगलवार से कुछ ही सेंटरों में लगेगा टीका

चम्पावत : जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। रविवार को 1551 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। 18 से 44 वर्ष तक के 1298 और 45 वर्ष से उपर के 253 लोगों को टीका लगाया गया। जिले में एक बार फिर वैक्सीन की कमी होने लगी है। 45 साल से उपर के लोगों के लिए एक दिन की ही वैक्सीन बची है। जबकि 18 वर्ष से उपर के लिए अभी एक सप्ताह की वैक्सीन पर्याप्त है। सीएमओ डा. आरपी खंडूरी ने बताया कि सोमवार को जिले के सभी वैक्सीन सेंटरों में 45 साल से उपर के व्यक्तियों को वैक्सीन लगेगी। मंगलवार से उन्हीं सेंटरों में वैक्सीनेशन हो पाएगा जहां वैक्सीन बची होगी। उन्होंने बताया कि 18 साल से उपर के लोगों में टीकाकरण के लिए लगातार उत्साह देखा जा रहा है। सीएमओ डा. खंडूरी ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन की डिमांड भेज दी गई है। जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। वहीं 18 प्लस के लिए 7000 डोज रात्रि में चम्पावत पहुंच जाएगी। 18 प्लस का टीकाकरण जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी