दवा-दारू को छोड़ सभी दुकानें रही बंद, कोरोना क‌र्फ्यू का दिखा व्यापक असर

रविवार को चम्पावत जिले में कोरोना से बचाव के लिए लगाया गया कोरोना क‌र्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:26 PM (IST)
दवा-दारू को छोड़ सभी दुकानें रही बंद, कोरोना क‌र्फ्यू का दिखा व्यापक असर
दवा-दारू को छोड़ सभी दुकानें रही बंद, कोरोना क‌र्फ्यू का दिखा व्यापक असर

संवाद सहयोगी, चम्पावत/लोहाघाट : रविवार को जिले में कोरोना से बचाव के लिए लगाया गया कोरोना क‌र्फ्यू का चम्पावत लोहाघाट में व्यापक असर देखने को मिला। क्षेत्र में दवा व दारू को छोड़ सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रही। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी सन्नाटा पसरा रहा। स्टेशन बाजार, पाटन पुल, बाराकोट टैक्सी स्टैंड, खेतीखान चौराहे, मीना बाजार में पुलिस ने गश्त लगाकर निरीक्षण किया। क‌र्फ्यू के कारण दिनभर लोग अपने घरों में कैद रहे।

चम्पावत मुख्य बाजार में एसडीएम अनिल गब्र्याल, कोतवाल धीरेंद्र कुमार तो लोहाघाट में एसडीएम आरसी गौतम, थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। लोगों से घरों में रहने की अपील की है। इधर पाटी, बाराकोट सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें बंद रही। वहीं विगत तीन दिन शराब की दुकान बंद रखने के बाद रविवार को अन्य सभी दुकानें बंद रखने व शराब की दुकान खोले जाने से लोगों में आक्रोश भी रहा। लोगों का कहना था कि एक ओर सरकार जरूरी चीजों की दुकानें बंद कर रखी हैं और क‌र्फ्यू लगाकर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा रही हैं और वहीं शराब की दुकान खोलकर लोगों को दुकान तक आने का आमंत्रण दे रही है। ऐसे में हम कोरोना से जंग कैसे जीत पाएंगे। मामले में एसडीएम अनिल गब्र्याल ने कहा कि आवश्यक सामग्री की दुकानें सात से 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। रविवार को दुकानदारों ने स्वयं पूर्ण क‌र्फ्यू मानते हुए दुकानें नहीं खोली। इसको लेकर दुकानों में असमंजस की स्थिति रही। प्रशासन ने दुकान बंद करने का ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है।

chat bot
आपका साथी