चम्पावत में दो दिन में खत्म हो जाएगी कोरोना वैक्सीन की डोज

चम्पावत में कोरोना वैक्सीन की डोज चम्पावत जिले के लिए आबादी के अनुसार कम पड़ गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 11:18 PM (IST)
चम्पावत में दो दिन में खत्म हो जाएगी कोरोना वैक्सीन की डोज
चम्पावत में दो दिन में खत्म हो जाएगी कोरोना वैक्सीन की डोज

संस, चम्पावत : कोरोना वैक्सीन की डोज चम्पावत जिले के लिए आबादी के अनुसार कम पड़ गई हैं। जिले में एक अप्रैल से 45 साल से उपर के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। अस्पतालों में वैक्सीन लगाने के लिए उमड़ रही भीड़ के चलते आवंटित कोटा समाप्ति की ओर है। स्वास्थ्य विभाग के पास सिर्फ 4,820 डोज बची हैं जो दो दिन के लिए ही हैं। सीएमओ ने स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर जल्द जरूरत के मुताबिक वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है।

सीएमओ डा. आरपी खंडूरी ने बताया कि जिले की आबादी 3,00243 है। गुणांक फैक्टर 23 प्रतिशत लगाने के फलस्वरूप 69,058 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जानी है। बताया कि छह अप्रैल तक 14,533 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिसके बाद सीएमओ कार्यालय में 4,820 डोज ही बची हैं, जो दो दिन के लिए ही हैं। आठ अप्रैल के बाद विभाग के पास कोई वैक्सीन नहीं बचेगी। इस स्थिति को देखते हुए सीएमओ ने मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के सचिव को पत्र लिखकर जिले में जरूरत के अनुरूप कोविड वैक्सीन शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की है। दूसरी ओर सीएमओ ने जिले के सभी चिकित्सा अधीक्षकों को आदेश जारी कर लक्ष्य के सापेक्ष आरटीपीसीआर सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जांच में तेजी लाने के लिए अब 300 सैंपल राजकीय मेडिकल कॉलेज बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी हल्द्वानी भेज जाएंगे। इसके लिए अनुबंध की प्रक्रिया गतिमान है। इन लैब में भेजे जाएंगे सैंपल

चिकित्सा इकाई का नाम आवंटित लैब टूूनेट एंटीजन आरटीसीपीआर

जिला अस्पताल बेस अस्पताल अल्मोड़ा 80 30 150

सीएचसी लोहाघाट बेस अस्पताल अल्मोड़ा 20 20 100

सीएचसी टनकपुर सुशीला तिवारी हल्द्वानी 20 50 150

पीएचसी पाटी बेस अस्पताल अल्मोड़ा - 10 50

पीएचसी पाटी बेस अस्पताल अल्मोड़ा - 10 50

chat bot
आपका साथी