काकड़ गांव में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का समापन

बाराकोट विकास खंड के काकड़ गांव में आयोजित 13 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:20 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 10:20 PM (IST)
काकड़ गांव में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का समापन
काकड़ गांव में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का समापन

लोहाघाट, जेएनएन : बाराकोट विकास खंड के काकड़ गांव में आयोजित 13 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का समापन हो गया है। प्रशिक्षण का आयोजन आरसेटी के माध्यम से किया गया। प्रशिक्षण में शामिल क्षेत्र की 28 महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उपासक संस्था के वित्त समंवयक महेश पांडेय समापन करते हुए प्रशिक्षण का लाभ आय अर्जक गतिविधियों में करने का आह्वान किया।

आरसेटी के निदेशक आरपी टम्टा ने सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कोरोना की रोकथाम के उपायों के बारे में भी बताया। आरसेटी फैकल्टी विजय लडवाल ने प्रोजेक्टर के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। जूट बैग के मास्टर ट्रेनर मोहन आर्या ने सिलाई, जूट के बैग तैयार करने के बारे में बताया। मूल्यांकन परीक्षा में ममता, गोदावरी कलौनी व लक्ष्मी जोशी पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहीं। इस दौरान इस दौरान सुरेश चंद्र तिवारी, राजेश पंत, हेमलता जोशी, सपना जोशी, तुलसी जोशी, शांति जोशी, अनीता बोहरा, मंजू देवी, माया अधिकारी, हीरा देवी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी