शिप्टी गांव के बच्चों ने ली नशा न करने की शपथ

नशा हटाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत रविवार को सिप्टी गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 05:10 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 05:10 AM (IST)
शिप्टी गांव के बच्चों ने ली नशा न करने की शपथ
शिप्टी गांव के बच्चों ने ली नशा न करने की शपथ

चम्पावत, जेएनएन : नशा हटाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत रविवार को सिप्टी गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के संयोजक एवं संस्कृत प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने युवाओं और बच्चों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कोरोना से बचने के लिए एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखने और हमेशा मास्क का उपयोग करने की भी अपील की। इस मौके पर स्कूली बच्चों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई।

सामश्रवा आर्य ने कहा कि नशा अनेकों बीमारियों को जन्म देता है। बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब आदि के सेवन से शरीर शिथिल पड़ जाता है और उसमें रोग प्रवेश कर जाते हैं। कमजोरी, सास फूलने के साथ फेफड़े व किडनी की बीमारियां हो जाती हैं। इस दौरान बच्चों को जीवन में नशा न करने और इसके लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में बलराम, मोहित, नीरज, रोहित, सुनीता, निशा, रेखा, सौरभ, अमित, योगेश, सचिन, हिमानी, हेमा समेत कई बच्चे व युवा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी