चरस तस्करी का फिर हुआ भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, चम्पावत : नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Aug 2018 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 13 Aug 2018 11:14 PM (IST)
चरस तस्करी का फिर हुआ भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
चरस तस्करी का फिर हुआ भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, चम्पावत : नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने आज एक ओर चरस तस्कर गिरोह को पकड़ा। पुलिस ने कार सवार दो महिलाओं व तीन युवकों के पास से 1.600 किग्रा चरस पकड़ी। पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

एसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार शाम कोतवाली पुलिस थाने के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान लाल रंग की कार संख्या को रोक कर चेक किया। तो कार में सवार पांच लोगों में एक महिला थैले में चरस दबाए बैठी हुई थी। शक होने पर एसडीएम सदर को मौके पर बुलाकर चेकिंग की गई। उनकी तलाशी ली गई। जिसमें आरोपी हेमा नेगी 26 पत्‍‌नी तेजी सिंह नेगी निवासी ग्राम उकरौली सितारंगज, मूल निवासी ढोली देवीधुरा के पास 500 ग्राम, दलवीर सिंह 26 पुत्र बृजपाल सिंह निवासी शुक्ररूद्दीनपूर नारायण मझेथा पशीदमा मोहम्मदी लखीमपुर खीरी के पास 500 ग्राम, महेश कुमार 22 पुत्र श्याम किशोर निवासी शहजंनिया लौकीखेड़ा मोहम्मदी के पास से 300 ग्राम तथा शाहिन 26 पुत्री अख्तर अली निवासी राजीवनगर खटीमा के पास से 300 ग्राम चरस बरामद हुई। कार चालक बृजेंद्र कुमार 25 पुत्र ओम प्रकाश गंगवार निवासी नवादासिखाली गहयूदिया जहानाबाद पीलीभीत उत्तर प्रदेश को पकड़ा गया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीम में एसओजी ललित पांडेय, एसआइ दीपा शाह, कांस्टेबल कमल धानिक, धर्मवीर सिंह, भूपाल चंद, कनिका ढेक आदि शामिल रहे। एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने पुलिस टीम को 2500 का इनाम दिया है। एक साल पूर्व भी पुलिस को हेमा ने पकड़ा था

कोतवाल सलाहउद्दीन खान ने बताया कि बृजेंद्र को इन सभी लोगों ने बुक किया था। हेमा एक साल पूर्व में भी पाटी में मामा के साथ पकड़ी गई थी मगर उस समय उसके पास चरस नहीं मिली थी। तभी से पुलिस उस पर निगाह रखे हुई थी। उकरौली में हेमा के घर पर महेश व दलवीर किराए पर रहते हैं। जो सिडकुल में एक फैक्ट्री में काम करते हैं। सभी लोग देवीधुरा मंदिर घूमने गए थे। जहां हेमा अपने कथित मामा के पास से यह खरीदकर लाने को बता रही थी। सात माह में पकड़ी गई 14 किलो चरस

पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत इस वर्ष जनवरी माह से पुलिस ने अब तक चरस व स्मैक के 25 मामले दर्ज कर 25 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। जिनमें पुलिस ने 14.154 किग्रा चरस तथा 50ग्राम 81 मिग्री स्मैक पकड़ चुकी है।

chat bot
आपका साथी