चम्पावत में हुई झमाझम बारिश

संवाद सहयोगी चम्पावत मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुरूप जिला मुख्यालय समेत कुछ स्थानों पर 20 मिनट तक बारिश हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 11:08 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 11:08 PM (IST)
चम्पावत में हुई झमाझम बारिश
चम्पावत में हुई झमाझम बारिश

संवाद सहयोगी, चम्पावत : मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुरूप जिला मुख्यालय समेत कुछ स्थानों पर 15 से 20 मिनट तक झमाझम बारिश हुई, लेकिन कई जगह बादल बूंदाबादी तक सिमट गए। बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छा गए और जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। कुछ देर बार ही मौसम खुल गया और धूप निकल आई। देर शाम चम्पावत में 20 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। हालांकि इसे सूख रहे जल स्रोतों एवं फसलों के लिए उपयुक्त नहीं माना जा रहा है। जरूरत के मुताबिक बारिश न होने से एक बार फिर काश्तकारों के साथ वन विभाग और जल महकमे को निराश होना पड़ा। वहीं थोड़ी देर ही हुई बारिश में ही पालिका क्षेत्र की नालियां उफान पर आ गई। नालियों की सफाई न होने से गंदगी सड़क पर बहने लगी। जिससे शांत बाजार में रह रहे दुकानदारों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। दुकानदारों ने पालिका से नालियों की सफाई कराने की मांग की।

जिले में पिछले पांच माह से पर्याप्त बारिश न होने से जहां रबी की फसलें सूख चुकी हैं वहीं प्राकृतिक जलस्रोतों में पानी का स्तर लगातार कम हो रहा है। जंगलों की नमी सूखने से वनाग्नि की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। इन सारी समस्याओं के समाधान के लिए अच्छी बारिश की उम्मीद सबको है। मौसम विभाग ने राज्य के अन्य जिलों के साथ चम्पावत जिले में भी पांच अप्रैल से सात अप्रैल तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की थी। बुधवार को आसमान बादलों से ढका रहा लेकिन पर्याप्त बारिश नहीं हो पाई। जिला मुख्यालय में हुई बारिश से वनाग्नि की घटनाओं में आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है। समाचार लिखे जाने आसमान बादलों से ढका था तथा रात में बारिश होने की संभावना बनी हुई थी।

chat bot
आपका साथी