नलों से आ रहा मटमैला पानी, लोगों में आक्रोश

बारिश शुरू होते ही चम्पावत जिले की विभिन्न पेयजल योजनाओं से मटमैला पानी आने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:09 AM (IST)
नलों से आ रहा मटमैला पानी, लोगों में आक्रोश
नलों से आ रहा मटमैला पानी, लोगों में आक्रोश

चम्पावत, जेएनएन : बारिश शुरू होते ही जिले की विभिन्न पेयजल योजनाओं से मटमैला पानी आने लगा है। नगर के तल्ली मादली, मल्ली मादली और त्याकुड़ा में रविवार को नलों से मटमैला पानी आया। इधर लोहाघाट के सुई पेयजल योजना से भी मटमैला पानी आने से लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि जल संस्थान भारी भरकम बिल भेज रहा है, लेकिन योजनाओं में फिल्टर मशीन तक नहीं लगा पा रहा है, जिससे बारिश के दौरान मटमैला पानी आ रहा है। मादली निवासी देव सिंह, संजय जोशी, उमेश जोशी, मोहन पाडेय, एनडी चिलकोटी, चंद्र बल्लभ तिवारी, शंकर खाती आदि ने जल संस्थान से साफ पानी की आपूर्ति करने की मांग की है। इधर सुई निवासी ललित मोहन, राम सिंह, केदार दत्त, मनोज कुमार, कुलदीप ओली आदि ने बताया कि पिछले दो दिनों से सुई पेयजल योजना से मटमैला पानी आ रहा है। चम्पावत जल संस्थान के सहायक अभियंता परमानंद पुनेठा ने बताया कि टैंक में फिल्टर लगाने का प्रस्ताव जिला योजना में रखा गया है। बताया कि धनराशि स्वीकृत होते ही फिल्टर लगा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी