आप महफूज रहें, इसलिए हम ड्यूटी कर रहे हैं..

चम्पावत जिले के कोरोना वारियर्स ने ड्यूटी को परिवार से भ्भी सर्वोपरि बताया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:43 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:43 PM (IST)
आप महफूज रहें, इसलिए हम ड्यूटी कर रहे हैं..
आप महफूज रहें, इसलिए हम ड्यूटी कर रहे हैं..

जागरण संवाददाता, चम्पावत : बहुत हो गया, अब बस करिए। दूसरे जिले या राज्य से आए हैं तो अपनों की खैरियत के लिए उनसे दूरी बना लीजिए। प्रशासन आपके व आपके परिवार की सुरक्षा व बेहतरी के लिए ही आपको होम आइसोलेशन में रहने को कह रहा है। आपको महफूज रखने के लिए प्रशासन ने क‌र्फ्यू लगाया है। आपकी एक छोटी सी चूक आपके साथ आपके परिवार व अन्य लोगों को मुश्किल में डाल देगी। इसलिए आप घरों में सुरक्षित रहें इसलिए जनपद में तैनात डाक्टर व पुलिस टीम ड्यूटी कर रही है। यह वह लोग हैं जो अपनों से दूर रहकर अपनी जान हथेली में रखकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। ये वो पुलिस व डाक्टर हैं जो हर विषम परिस्थितियों में भी अपनी सेवा दे रहे हैं। दिन भर ड्यूटी करने के कारण इनके परिवार वाले चिन्हित हैं। आइए मिलते हैं ऐसे ही पुलिस व डाक्टरों के साथ। =========== देश सेवा पहले परिवार बाद में

करीब एक हजार से अधिक किमी दूर पश्चिम बंगाल निवासी डा. अमित यादव अपने परिवार से दूर पत्‍‌नी के साथ चम्पावत में रहकर लोगों की जान की सुरक्षा कर रहे हैं। वह कहते हैं कि परिजनों की याद आती है। फिर भी देश सेवा व दूसरों की सुरक्षा के लिए ड्यूटी कर रहे हैं। मेरे लिए देश सेवा पहले हैं परिवार बाद में। घरों में लोग रहकर कोरोना की यह जंग जीत सकते हैं। पुल्ला एपीएचसी में टीकाकरण का कार्य कर रहे हैं। कोरोना वायरस की प्रथम लहर में उन्होंने लोगों की काउंसलिंग करने का कार्य किया था। =========== लोग सुरक्षित रहें, इसलिए हम घर से दूर हैं

उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी डा. विनय यादव लॉकडाउन में परिजनों से दूर हैं। कोरोना की इस महामारी में परिजनों की काफी चिंता है। उनका कहना है कि स्वजन हमेशा चिंतित होते हैं। फोन कर पूछते रहते हैं। लोग सुरक्षित रहें। उनका बेहतर उपचार हो सके। इसलिए स्वजनों की चिंता छोड़ ड्यूटी कर रहे हैं। वर्तमान समय में वह बाराकोट पीएचसी में रहकर मरीजों का उपचार कर रहे हैं। ======= समाज के साथ जवानों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी

कांस्टेबल जीवन सिंह सौन सबसे बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। सौंन सुबह से लेकर रात तक सड़क पर रहकर बेवजह घूमने वालों को घर भेज रहे हैं। उसके बाद पत्‍‌नी व बच्चों से दूर रहकर महामारी से अपने परिवार की रक्षा कर रहे हैं। उनका कहना है कि जनता के साथ साथी जवानों व परिवार को सुरक्षित रखना प्राथमिकता है। सबको सुरक्षित रखकर ही कोरोना को हरा सकते हैं।

=========== बाजार में लोगों को कोरोना के प्रति कर रहे जागरूक

कोतवाली में तैनात दरोगा पिंकी धामी इस लॉकडाउन में मुख्य बाजार की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। सुबह होते ही पिंकी बाजार में पहुंच जाती हैं और करीब 12 घंटे ड्यूटी कर बाजार में आने वाले लोगों की सुरक्षा के साथ उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उनका कहना है कि जागरूक रहकर ही कोरोना की इस जंग को जीता जा सकता है। लोग घरों में रहें तभी वह सुरक्षित रह सकते हैं। महामारी के चलते वह विगत तीन माह से घर नहीं गई हैं। वह यहां अकेले कमरे में रहती हैं।

chat bot
आपका साथी