समिति में एनएचएम कार्मिकों का प्रतिनिधित्व करेंगे चम्पावत के बहुगुणा

चम्पावत एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन की विभिन्न मागों पर निर्णय हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक ने राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 03:27 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 03:27 PM (IST)
समिति में एनएचएम कार्मिकों का प्रतिनिधित्व करेंगे चम्पावत के बहुगुणा
समिति में एनएचएम कार्मिकों का प्रतिनिधित्व करेंगे चम्पावत के बहुगुणा

संवाद सहयोगी, चम्पावत : एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन की विभिन्न मागों पर निर्णय हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड के निदेशक द्वारा राज्य स्तरीय समिति का गठन कर दिया गया है। सात सदस्यीय समिति में मिशन के अपर निदेशक, वित्त नियंत्रक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से एक-एक प्रतिनिधि, उत्तराखंड शासन के कार्मिक अनुभाग से एक प्रतिनिधि तथा एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन से दो प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। संगठन की ओर से भेजे गए दो सदस्यों के नामों में प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी तथा चम्पावत जिले से एनएचएम संघ के हेम चंद्र बहुगुणा भी शामिल हैं।

यह समिति एक माह के भीतर कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने के लिए प्रारूप तैयार करने के साथ अन्य समस्याओं का निराकरण करने संबंधी रिपोर्ट मिशन निदेशक के माध्यम से मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन की अगुवाई वाली उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी को प्रस्तुत करेगी। वहीं, एनएचएम कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष प्रेमबल्लभ भट्ट ने उम्मीद जताई कि कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र होगा। उन्होंने राज्य स्तरीय समिति में चम्पावत जिले को प्रतिनिधित्व देने के लिए यूनियन के प्रातीय नेतृत्व तथा प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी का आभार व्यक्त किया है। हेम बहुगुणा लंबे समय से ट्रेड यूनियन मूवमेंट से जुड़े हैं। उन्हें मानव संसाधन प्रबंधन तथा श्रमिक कल्याण के मुद्दों का अच्छा अनुभव है। बहुगुणा के मनोनयन पर प्रातीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के कुमाऊं मंडल संरक्षक डा. आरपी खंडूरी, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पूर्व प्रातीय संयुक्त महामंत्री सतीश पाडेय, आयुर्वेदिक संविदा चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डा. अजय कुमार रस्तोगी, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी संघ के डा. गणेश सिंह बुदियाल, भवन एवं सन्निर्माण मजदूर संघ जिलाध्यक्ष सूरज बोरा, आल इंडिया ट्रेड यूनियन काग्रेस के जिलाध्यक्ष भुवन चौबे, मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संगठन के मुकेश जोशी, उत्तराखण्ड राज्य आदोलनकारी संगठन के जिला सचिव राजेंद्र गड़कोटी आदि ने खुशी जताई है।

chat bot
आपका साथी