गोशाला में मलबा घुसने से मवेशियों की मौत

विशुंग के ग्राम सभा डुंगरी फत्र्याल में रविवार की सुबह प्रकाश राम पुत्र फकीर की गोशाला में मलबा घुस गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:12 PM (IST)
गोशाला में मलबा घुसने से मवेशियों की मौत
गोशाला में मलबा घुसने से मवेशियों की मौत

संसू, लोहाघाट : विशुंग के ग्राम सभा डुंगरी फत्र्याल में रविवार की सुबह प्रकाश राम पुत्र फकीर राम की गोशाला में मलबा घुसने से एक भैंस, एक बकरी की मौत हो गई है। बुंगा फत्र्याल में मुकेश आर्या के गोशाला में पेड़ गिरने से गोशाला क्षतिग्रस्त हो गई है। बाराकोट के तड़ीगांव में कुंदन राम का मकान बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया है। तड़ीगांव के मनोज कुमार का मत्स्य टैंक क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे ग्रास कार्प प्रजाति की मछलियां नाले में पानी में बह गई हैं। पाड़ासों सेरा में जीत सिंह के आंगन की दीवार और गांव के गांव के मंदिर की दीवार क्षतिग्रस्त होने से खतरा बढ़ गया है। ग्राम सभा पाटन पाटनी के कनेड़ा तोक में झूमाधुरी मार्ग में भूस्खलन होने से बची सिंह, महेश खर्कवाल के मकान को खतरा हो गया है। ग्राम सभा फोर्ती में बने हैली पैड की चारों ओर से मिट्टी धसने लगी है। जिससे मायावती आश्रम को जोड़ने वाला मार्ग बंद हो गया है।

========= शारदा नदी के टापू में फंसे 11 मवेशी बहे

टनकपुर : पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से शारदा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। शारदा नदी के टापू में फंसे 11 मवेशी रविवार की सुबह नदी की तेज धारा में बह गए। मवेशी कुछ दिन पहले नदी पार कर घास चुगने के लिए टापू पर गए थे। नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद वे टापू में ही फंसे थे। रविवार की सुबह नदी के उफान पर आने के बाद सभी मवेशी टापू से बह गए। हनुमान गढ़ी क्षेत्र के लोगों ने बताया कि मवेशियों को बचाया जा सकता था लेकिन प्रशासन द्वारा समय रहते कोई कदम नहीं उठाए जाने से मवेशी नदी में बह गए। इधर शारदा नदी का जल स्तर बढ़ने के साथ पूर्णागिरि मार्ग से लगे कई ग्रामीण क्षेत्रों में भू-कटाव शुरू हो गया है। उचैलीगोठ, थ्वालखेड़ा, गैंडाखाली, खेतखेड़ा, बसानीगोठ, नायकगोठ में बाढ़ का खतरा सताने लगा है। शासन-प्रशासन द्वारा शारदा नदी से भू-कटाव के लिए कारगर कदम न उठाने से ग्रामीण काफी परेशान हैं।

chat bot
आपका साथी