लोहाघाट के बाराकोट ब्लाक सभागार में आयोजित लोक गीत में बिसराड़ी रहा सर्वश्रेष्ठ

लोहाघाट के बाराकोट ब्लाक सभागार में मंगलवार को ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 10:01 PM (IST)
लोहाघाट के बाराकोट ब्लाक सभागार में आयोजित लोक गीत में बिसराड़ी रहा सर्वश्रेष्ठ
लोहाघाट के बाराकोट ब्लाक सभागार में आयोजित लोक गीत में बिसराड़ी रहा सर्वश्रेष्ठ

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : बाराकोट ब्लाक सभागार में मंगलवार को ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवक और महिला मंगल दल ने हिस्सा लिया। लोक गीत में महिला मंगल दल बिसराड़ी व लोक नृत्य में पम्दा की टीम सर्वश्रेष्ठ रही।

एकल गायन में प्रदीप कुमार, सतीश कुमार, विवेक टम्टा क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। एकांकी में युवक मंगल दल काकड़, पम्दा, हारमोनियम में सतीश, चंद्र प्रकाश, तबला वादन में सागर, ऋतिक, बासुरी वादन में चंद्र प्रकाश, ऋतिक कुमार पहले दूसरे स्थान पर रहे। अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हरीश चंद्र जोशी ने सभी सहयोगियों का आभार जताया। उन्होंने बताया ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव में पहले दूसरे स्थान पर रहे प्रतिभागी जिला स्तरीय महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। संचालन जसवंत सिंह खड़ायत ने किया। निर्णायक की भूमिका प्रदीप कुमार, अजय कलखुडि़या, कनिष्क राय ने निभाई। इस दौरान खंड विकास अधिकारी खजान चंद्र जोशी, संजय आर्या, हेमा जोशी, जगदीश प्रसाद, ओम प्रकाश, कैलाश, गोविद आदि मौजूद रहे।

---

स्पर्धा के अव्वल छात्र-छात्रा सम्मानित

संस, लोहाघाट : अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज पुलहिडोला में मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वर्षभर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य राजेंद्र उपाध्याय की अगुआई में युवा महोत्सव ब्लाक स्तरीय एकांकी प्रतियोगिता में अव्वल रहे अजय, कमल, आरती, काजल, ओली, गौरव, पंकज, राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम में रोल प्ले में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र मोहित, प्रेम, राज, हीरा, जीवन को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। संचालन भूपेश देव ने किया। इस दौरान नवीन, महेश तिवारी, तुषार पांडेय, हिमानी, मीना पांडेय, शोभा पांडेय विभा रस्यारा, पुष्पा पाटनी, गोविद मेहता, प्रमोद, भास्कर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी