राम की सेना के लंका तक पहुंचने की लीला का हुआ नेपथ्य वाचन

लोहाघाट की रामलीला के सातवें दिन राम की सेना लंका में सीता की खोज को जाने तक की लीला का नेपथ्य वाचन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 11:30 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:05 PM (IST)
राम की सेना के लंका तक पहुंचने की लीला का हुआ नेपथ्य वाचन
राम की सेना के लंका तक पहुंचने की लीला का हुआ नेपथ्य वाचन

लोहाघाट, जेएनएन : नगर की रामलीला के सातवें दिन राम की वानरी सेना लंका में सीता की खोज के लिए जाने तक की लीला का नेपथ्य वाचन किया गया। कोविड के कारण इस बार रामलीला का सजीव मंचन नहीं किया जा रहा है। पर्दे के पीछे से सिर्फ लीला का वाचन और स्तुति की जा रही है। शुक्रवार देर शाम समिति से जुड़े लोगों ने भगवान राम की स्तुति के साथ लीला का शुभारंभ किया। समिति अध्यक्ष जीवन मेहता ने बताया कि परंपरा का निर्वहन करने के लिए प्रतिदिन राम स्तुति के बाद राम कथा का वाचन किया जा रहा है। शिक्षक नरेश राय ने लीला का वाचन किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा, आनंद पुजारी, जीवन कलौनी, प्रेम लाल साह, मनोज शाह, कैलाश बगौली, जीवन गहतोड़ी, मुकेश शाह, संजय फत्र्याल, जगदीश जोशी, क्षितिज जुकरिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी