कोरोना के कहर के बीच चढ़ने लगा बाजार, व्यापारियों की बढ़ी उम्मीद

कोरोना काल के बीच अब धीरे-धीरे आटोमोबाइल के साथ इलेक्ट्रानिक सेक्टर रफ्तार पकड़ने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 11:25 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 11:25 AM (IST)
कोरोना के कहर के बीच चढ़ने लगा बाजार, व्यापारियों की बढ़ी उम्मीद
कोरोना के कहर के बीच चढ़ने लगा बाजार, व्यापारियों की बढ़ी उम्मीद

चम्पावत, जेएनएन : कोरोना काल के बीच अब धीरे-धीरे आटोमोबाइल के साथ इलेक्ट्रानिक सेक्टर रफ्तार पकड़ने लगा है। दशहरा व दीपावली पर्व के नजदीक आते ही ग्राहक वाहनों की खरीद में रुचि लेने लगे हैं। आने वाले दीपावली पर्व तक बाजार और रौनक आने की उम्मीद है।

आटोमोबाइल सेक्टर के लिए साल भर में नवरात्र और दीपावली त्योहार का समय सबसे महत्वपूर्ण होता है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते मार्च के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में विराम लग गया था। जिससे दुकानदारों के साथ ग्राहकों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। करीब पांच माह बाद आटो सेक्टर व इलेक्ट्रानिक बाजार धीरे-धीरे चढ़ने लगा। वहीं नवरात्र और दीपावली का सीजन नजदीक आते ही सेक्टर फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले एक माह में करीब 20 से 25 प्रतिशत की ग्रोथ ऑटो बाजार में आई है। लोग नवरात्र और दीपावली के लिए वाहनों की बुकिंग भी करने लगे हैं। बाजार में कार, बाइक वाहन खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है। ऑटो सेक्टर की बात करें तो जय दुर्गा ऑटो सेल्स के प्रबंधक नवीन चंद्र उप्रेती ने बताया कि आटोमोबाइल सेक्टर के कारोबारियों के लिए नवरात्र और दीपावली कारोबार करने का सबसे बेहतर समय होता है। कोरोना संक्रमण के कारण कारोबार में कुछ हद तक गिरावट आई थी लेकिन अभी कारोबार फिर पटरी पर आने लगा है। दीपावली तक और कारोबार बढ़ने के आसार हैं। नवरात्र में करीब 40 वाहनों की बिक्री हो चुकी है। वहीं दीपावली के लिए लगातार बुकिंग हो रही है। ======= 50 से अधिक कारों की हुई बुकिंग वहीं मारूति सुजूकी शो रूम ब्रांच मैनेजर डीपी पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच पहले की अपेक्षा बाजार में धीरे-धीरे तेजी आ रही है। नवरात्र में जहां 30 लोग कार खरीद चुके हैं वहीं अब तक 50 से अधिक कारों की बुकिंग हो चुकी है। राय इलेक्ट्रिकल के स्वामी कमल राय ने बताया कि इलेक्ट्रानिक उपकरणों की खरीद बढ़ी है। दीपावली तक इसके और बढ़ने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी