युवा महोत्सव में बिखरे संस्कृति के रंग

युवा कल्याण विभाग की ओर से रविवार को आयोजित ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव में कलाकारों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:30 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:38 PM (IST)
युवा महोत्सव में बिखरे संस्कृति के रंग
युवा महोत्सव में बिखरे संस्कृति के रंग

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : युवा कल्याण विभाग की ओर से रविवार को आयोजित ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव में कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महोत्सव में दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आए 15 युवक एवं युवती मंगल दलों के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत युवाओं को मतदान के लिए भी जागरूक किया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व युवा कल्याण अधिकारी प्रह्लाद सिंह मेहता व बीईओ हरीश जोशी ने दीप जलाकर महोत्सव का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि मेहता ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को युवाओं की प्रतिभा निखारने का सशक्त माध्यम बताया। कहा कि युवक एवं युवती मंगल दलों के सदस्य गांवों में सामाजिक समरसता के साथ वहां के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इस दौरान कलाकारों ने एकांकी, नाटक, लोक गीत, लोक नृत्य, शास्त्रीय गायन और वादन प्रस्तुत कर समा बांध दिया। बीओ जसवंत खड़ायत ने युवक मंगल दलों को मिलने वाली सहायता का उल्लेख करते हुए कहा कि सक्रिय दलों को लगातार प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने बताया कि ब्लाक स्तर पर अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर प्रतिभाग करने काम मौका मिलेगा। इस दौरान स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जीवन कलौनी ने नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। निर्णायक प्रकाश राय, मुकेश साह, राजेन्द्र राय रहे। कार्यक्रम का समापन खंड विकास अधिकारी एमसी परगांई ने किया। उन्होंने युवा कल्याण विभाग की ओर से महिला एवं युवक मंगल दलों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जीवन मेहता ने किया। इस मौके पर भूपेश देव ताऊ, वीरेंद्रर मेहता, ओमप्रकाश, प्रियंका राजन, रेखा पुजारी, गुड़िया, हेमा भट्ट, नवीन चौबे, निलाप सिंह, जीवन कुमार, भूपेश चंद्र, गीता देवी, उमा देवी, सरिता देवी, हीरा देवी, अनीता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी