विधायक से हुए विवाद के बाद कंपनियों ने ऑलवेदर रोड निर्माण और मलबा हटाने का काम रोका

विधायक से विवाद के बाद कंपनियों ने मलबा हटाने का काम रोक दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:12 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:12 PM (IST)
विधायक से हुए विवाद के बाद कंपनियों ने ऑलवेदर रोड निर्माण और मलबा हटाने का काम रोका
विधायक से हुए विवाद के बाद कंपनियों ने ऑलवेदर रोड निर्माण और मलबा हटाने का काम रोका

-न्याय न मिलने तक नहीं करेंगे टनकपुर से पिथौरागढ़ तक कार्य

-48 घंटे से अधिक समय से ठप है टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग

-लाइफ लाइन बंद होने से पेट्रोल, डीजल एवं सब्जियों की किल्लत शुरू

फोटो : 26सीएमटीपी 1

चम्पावत : लोहाघाट के विधायक पूरन सिंह फत्र्याल से हुए विवाद के बाद ऑलवेदर रोड का निर्माण कर रही चारों कार्यदायी संस्थाओं और एनएच ने टनकपुर से पिथौरागढ़ तक सड़क चौड़ीकरण के साथ मलबा हटाने का काम रोक दिया है। दूसरी ओर पिछले 48 घंटे से सड़क न खुलने से चम्पावत और लोहाघाट में पेट्रोल, डीजल तथा सब्जियों की किल्लत शुरू हो गई है। चम्पावत में 100 रुपये में पेट्रोल दिया जा रहा है। मलबा हटाने का काम रोक दिए जाने से एनएच के जल्दी सुचारू होने की संभावनाएं भी खत्म हो गई हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से एनएच और कंपनियों के अधिकारियों से वार्ता कर मामला सुलझाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

आरजीबीईएल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर एके सिंह और एई विवेक सक्सेना ने लोहाघाट के विधायक पूरन सिंह फत्र्याल पर उनके साथ अभद्रता और हाथापाई करने का आरोप लगाया है। यह घटना रविवार की शाम हुई। तब से विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार की सुबह लोहाघाट में एनएच और संबंधित कंपनी के अधिकारियों ने बैठक कर इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए टनकपुर से पिथौरागढ़ तक ऑलवेदर रोड निर्माण का काम बंद करने और मार्ग पर आए मलबे को न हटाने का निर्णय लिया। इसके बाद भारतोली और स्वाला के अलावा अन्य स्थानों पर मलबा हटाने में जुटी मशीनों को भी खड़ा कर दिया गया। काम बंद होने से एनएच के जल्द खुलने की संभावना भी समाप्त हो गई है। लाइफ लाइन के बंद होने से जिले के पर्वतीय इलाकों में जरूरी चीजों का संकट शुरू हो गया है। सोमवार की सुबह चम्पावत में पेट्रोल 100 रुपये में दिया गया। यहां मौजूद दो पेट्रोल पंपों में से एक खराब चल रहा है, जबकि दूसरे पंप में तेल की काफी कमी हो गई है। स्वाला के पास चम्पावत और लोहाघाट पेट्रोल पंप के दो तेल के टैंकर फंसे हुए हैं। मंगलवार तक सड़क नहीं खुली तो पेट्रोल मिलना बंद हो जाएगा। मैदानी क्षेत्र से सब्जियों की सप्लाई भी तीन दिन से ठप है, जिस कारण सब्जियों की किल्लत शुरू होने के साथ उनके दाम भी बढ़ने शुरू हो गए हैं। विधायक पूरन सिंह फत्र्याल के खिलाफ दी तहरीर

चम्पावत : आरजीबीईएल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक कुमार सिंह और एई विवेक कुमार सक्सेना ने सोमवार को विधायक पूरन सिंह फत्र्याल के खिलाफ लोहाघाट थाने में तहरीर दे दी है। उन्होंने कहा है कि विधायक ने उनके साथ बिना किसी कारण के गाली गलौज कर मारपीट की। विधायक की इस अभद्रता के कारण सड़क खुलवाने का कार्य रोकना पड़ा। कहा है कि विधायक के इस बर्ताव से उनका मनोबल टूट चुका है। उन्होंने विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। टनकपुर से पिथौरागढ़ तक कार्य कर रही कंपनियां हड़ताल पर

चम्पावत : आरजीबीईएल कंपनी के अधिकारियों के साथ हुई मारपीट के बाद टनकपुर से पिथौरागढ़ तक ऑलवेदर रोड का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था आरजीबीईएल समेत शिवालया, डेक्कन और तलवार कंस्ट्रशन कपंनियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। सोमवार को लोहाघाट में हुई बैठक में संबंधित संस्थाओं ने आरजीबीईएल कंपनी के अधिकारियों को न्याय न मिलने तक टनकपुर से पिथौरागढ़ तकऑलवेदर रोड चौड़ीकरण का काम रोकने और मलबा न हटाने का निर्णय भी लिया है। एनएच के ईई एलडी मथेला ने बताया कि एनएच ने भी कार्यदायी संस्थाओं का समर्थन किया है। इसकी जानकारी जिलाधिकारी को भेज दी गई है। एनएच पर फंसे यात्रियों की बढ़ी मुश्किल

चम्पावत : भारतोली और स्वाला के पास मलबा आने से एनएच पर डेढ़ सौ निजी और सरकारी वाहनों में दर्जनों यात्री और चालक फंसे हुए हैं। कई वाहनों के चालक वाहन छोड़कर पैदल चम्पावत आ चुके हैं, लेकिन अधिकांश वाहन चालक और कुछ यात्री सड़क खुलने के इंतजार में बैठे हैं। एनएच और कंपनियों द्वारा हड़ताल शुरू कर देने से इनके सामने मुश्किल पैदा हो गई है। रविवार की रात हुई बारिश से बढ़ी परेशानी

चम्पावत : दो दिन मौसम साफ रहने के बाद जिले में रविवार की शाम से बारिश फिर शुरू हो गई। सोमवार की सुबह तक कई स्थानों पर बूंदाबांदी होती रही। हालांकि बाद में बारिश थम गई। बारिश से एनएच पर स्वाला, बेलखेत, चल्थिया, टिपनटॉप आदि स्थानों पर फिर से मलबा आ गया है। इधर मलबा आने से जिले की 11 आंतरिक सड़कें भी बंद हो गई हैं।

विधायक फत्र्याल ने मारपीट के आरोपों को नकारा

चम्पावत : लोहाघाट विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने आरजीबीईएल कंपनी के अधिकारियों के साथ मारपीट करने के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। सोमवार को उन्होंने समाचार पत्रों को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कंपनी के लोग अपनी कमियों को छुपाने के लिए उनके उपर मारपीट का झूठा आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि भारतोली में भूस्खलन से प्रभावित लोग लगातार उनसे कंपनी की शिकायत कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि कंपनी के लोग सड़क पर लगातार ब्लास्टिंग कर रहे हैं, जिससे गावों में भी भूस्खलन हो रहा है। विधायक का कहना है कि उन्होंने आरजीबीईएल कपंनी को गाव में भूस्खलन से हुए नुकसान की भरपाई करने के निर्देश दिए थे। और भरपाई न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। कार्रवाई से बचने के लिए कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर और एई उनके खिलाफ मारपीट करने का झूठा आरोप लगा रहे हैं। समाचार पत्रों पर एक तरफा खबर छापने का भी विधायक ने आरोप लगाया है। जबकि दैनिक जागरण ने मामले में उनका पक्ष जानने के लिए कई बार फोन किया था। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया था। सोमवार को विधायक फत्र्याल ने स्वयं विज्ञप्ति जारी कर आरोपों को निराधार बताया। विधायक ने कहा कि विकास कार्यो से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने हमेशा इमानदारी की राजनीति की है। कहा कि वे जनहित में कार्य कर रहे हैं, कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा है। लोग उनके छवि को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। जनता ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जबाव देगी। वर्जन-

एनएच एई व आरजीबीएल कम्पनी के पीएम की ओर से विधायक पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर थाने में दी गई है। विधायक ने मारपीट करने से इंकार किया है। एनएच अधिकारियों के भी बयान दर्ज किया जा रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। मामले की जाच के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।

- लोकेश्वर सिंह, एसपी, चम्पावत

chat bot
आपका साथी