समूहों को सक्रिय कर आय अर्जक गतिविधियों से जोड़ें

सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने एनआरएलएम योजना के तहत गठित निष्क्रिय स्वयं सहायता समूहों को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 05:04 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 05:04 AM (IST)
समूहों को सक्रिय कर आय अर्जक गतिविधियों से जोड़ें
समूहों को सक्रिय कर आय अर्जक गतिविधियों से जोड़ें

चम्पावत, जेएनएन : सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने एनआरएलएम योजना के तहत गठित निष्क्रिय स्वयं सहायता समूहों को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रत्येक विकासखंड में एक मॉडल नर्सरी बनाने के लिए 25 अगस्त तक प्रस्ताव भेजने को कहा है।

उन्होंने विकास खंड अधिकारियों को रिंगाल की टोकरी बनाने, सब्जी उत्पादन, डेयरी व मुर्गी पालन के क्षेत्र में महिला समूहों की भागीदारी कराने के निर्देश दिए। कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य, भेषज विभाग के अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने को कहा। मनरेगा अंतर्गत विगत वर्षो में बाल विकास विभाग द्वारा निर्मित 20 आंगनबाड़ी केंद्रों के विभाग को हस्तांतरित न हो पाने पर आक्रोश जताया। बैठक में लघु सिंचाई, बाल विकास, पशुपालन, सहकारिता, उद्यान, कृषि विभाग के कार्यो की भी समीक्षा की गई। इस मौके पर डीडीओ एसके पंत, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एनबी बचखेती, डीपीओ पीएस बृजवाल, डीपीआरओ सुरेश बैनी, खंड विकास अधिकारी चम्पावत कमल किशोर पांडेय, डॉ. अमित ममगई, एमसी परगई, महेंद्र कांडपाल, पीओ उरेडा मनोज बजेठा, ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक संजीव कुमार, प्रभारी अधिकारी भेषज कमलेंद्र यादव, वैयक्तिक सहायक आरएस सामंत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी