विद्यालय चला गाव की ओर अभियान के तहत बच्चों को पढ़ा रहे है आचार्य

सरस्वती शिशु मंदिर भिंगराडा के आचार्यों द्वारा आनलाइन कक्षाओं से वंचित रहे छात्रों को घर जाकर पढ़ाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:19 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:19 PM (IST)
विद्यालय चला गाव की ओर अभियान के तहत बच्चों को पढ़ा रहे है आचार्य
विद्यालय चला गाव की ओर अभियान के तहत बच्चों को पढ़ा रहे है आचार्य

लोहाघाट, जेएनएन : सरस्वती शिशु मंदिर भिंगराडा के आचार्यों ने आनलाइन कक्षाओं से वंचित रहे छात्र-छात्राओं की परेशानियों को देखते हुए विद्यालय चला गाव की ओर अभियान के तहत ऐसे बच्चों को घर-घर जाकर पढ़ाने की मुहिम शुरू कर दी है। प्रधानाचार्य और शिक्षकों के इस अभियान की अभिभावकों ने सराहना की है। प्रधानाचार्य प्रेम बल्लभ भट्ट ने बताया कि कोरोना के चलते छह माह से विद्यालय बंद हैं। छात्र-छात्राओं की आनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही थी। भिंगराड़ा के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कई बच्चे नेटवर्क की समस्या के चलते आनलाइन कक्षाओं से नहीं जुड़ पा रहे थे। बच्चों की परेशानियों को देखते हुए आचायरें की ओर से विद्यालय चला गाव की ओर अभियान चलाकर घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ाने का निर्णय लिया। इस दौरान निर्मला जोशी, जानकी जोशी, ललिता भट्ट, विनोद कुमार जोशी, मंजेश भट्ट, हेम जोशी, लालमन शर्मा आदि सहयोग कर रहे है।

chat bot
आपका साथी