देसी शराब की दुकान से चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

नगर के लक्ष्मी मार्केट स्थित देसी शराब की दुकान हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 05:36 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 05:36 PM (IST)
देसी शराब की दुकान से चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार
देसी शराब की दुकान से चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, चम्पावत : पुलिस ने पिछले माह 25 अक्टूबर को नगर के लक्ष्मी मार्केट स्थित देसी शराब की दुकान से हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया है। चोरी के आरोप में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि दुकान स्वामी पुनेठी निवासी प्रमोद सिंह मेहता ने 26 अक्टूबर को थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर 25 अक्टूबर की रात में दुकान का ताला तोड़कर वहां रखी 25 हजार रुपये की नकदी चोरी करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला पंजीकृत कर बाजार चौकी प्रभारी सोनू सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी। शुक्रवार को पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दौलत राम (18) पुत्र खुशाल राम, निवासी. ग्राम खैरानी, थाना निघाहासन, जिला लखीमपूर खीरी यूपी को जीआइसी तिराहा चम्पावत से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह लाकडाउन के बाद चम्पात में रोजगार के लिए आया था। पैसे की तंगी की वजह से उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सोनू सिंह, कांस्टेबल किशोर सिंह, जगदीश राम शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी